News

Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन

Karwa chauth 2022 :  पति-पत्नी के प्यार का प्रतिक करवा चौथ इस बार 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार को मनाया जाएगा. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागिनें पति की दीघार्यु की कामना को लेकर मंगल कामना करती हैं.

Karwa Chauth Mehndi Designs 2022: कुछ ही दिनों में कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी आएगी, यानि करवा चौथ का पावन पर्व. सुहागिन महिलाओं के लिए यह एक खास पर्व है और यह पूरे भारत में एक ही दिन मनाया जाता है. करवा चौथ के दिन सुहागन हिन्दू महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए निर्जला व्रत करती हैं. इस पर्व का एक खूबसूरत भाग है हाथ में रचाई जाने वाली मेहंदी. तो चलिये आज आपको दिखाते हैं करवा चौथ 2022 के लिए मेहंदी के कुछ नए डिजाइन । करवा चौथ के लिए सिंपल मेहंदी । karva chauth ke liye simple mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

इस करवाचौथ अपने हाथों को सजाये इन खास मेहँदी डिज़ाइन के साथ। चाँद का इंतजार करते हुए जब साजन आपके हाथों में अपना नाम देखेंगे तब यह व्रत और भी खास हो जाएगा। करवाचौथ के लिए न्यू लेटैस्ट मेहँदी डिज़ाइन का खूबसूरत कलेक्शन।

करवा चौथ कब है 2022 में – Karva Chauth Kab Hai 2022 Mein Date

2022 में करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार के दिन रखा जाएगा.

चतुर्थी तिथि (Karva Chauth 2021 Date)गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022
करवा चौथ पूजा मुहूर्त (Karva Chauth Puja Time)गुरुवार के दिन शाम 5 बजकर 43 मिनट से शाम 6 बजकर 59 मिनट तक शुभ पूजा करने का शुभ मुहूर्त है.
चंद्रोदयसंभावित रात 9 बजकर 7 मिनट पर पूर्ण चन्द्रमा दिखाई देगा
चतुर्थी तिथि आरंभचतुर्थी 13 अक्टूबर को प्रातः 3 बजकर 1 मिनट से शुरू होगी.
चतुर्थी तिथि समाप्तजो 15 अक्टूबर, शुक्रवार के दिन प्रातः 5 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी.
उपवास का समयआप उपवास गुरुवार सुबह 4 बजकर 27 मिनट से शुरू कर रात 9 बजकर 30 मिनट पर पूर्ण चन्द्रमा दिखाई देने के बाद अपना व्रत खोल सकती है.

आपके हाथों (फ्रंट) के लिए मेहंदी के करवा चौथ स्पेसियल डिजाइन

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

आपके हाथों (पीछे) के लिए मेहंदी के करवा चौथ स्पेसियल डिजाइन

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

आपके पैरों के लिए मेहंदी के करवा चौथ स्पेसियल डिजाइन

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

karva-chauth-ke-liye-simple-mehndi

मेहंदी से संबंधित अन्य लेख :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

DMCA.com Protection Status