News

कभी खुशी कभी गम की छोटी करीना अब हो गई जवान, दिखती हैं इतनी हॉट

कभी खुशी कभी गम की छोटी करीना अब हो गई जवान, दिखती हैं इतनी हॉट । Kabhi Khushi Kabhie Gum’s younger Kareena is now young, looks so hot

दोस्तों भारतीय फिल्मों में कई बार लीड कलाकार का बाल रूप भी दिखाया जाता है, जिसे फिल्म प्रशंसक बेहद ही पसंद करते हैं। आज पोस्ट के जरिए ऐसे ही एक बाल कलाकार की बात करेंगे। जिसे हम और आप बेहद ही अच्छे से जानते हैं। रुकिए बताते हैं, आपकों याद ही होगा कि,  साल 2001 में आई फिल्म “कभी खुशी कभी” गम इसे कोई भी भारतीय भुला नहीं सकता।

यह फिल्म लोगों के दिल में बस गई थी। इतना ही नहीं हर आयु वर्ग के लोगों के बीच बेहद पसंद की गई थी। इस फिल्म में फिल्मी जगत के बड़े से बड़े कलाकारों ने काम किया था जिनमे से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जाया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन, करीना कपूर थे। और इस फिल्म का निर्देशन कारण जौहर ने किया था। ये फिल्म ऐसी है की आज भी लोग इस फिल्म को देखना बहुत पसंद करते हैं।

यदि आपने भी इस सुपर हिट फिल्म को देखा होगा तो,  इस फिल्म में एक बाल कलाकार थी “पू” नाम से। करीना कपूर ने इस फिल्म में पूजा शर्मा नाम से ये किरदार निभाया था जिसको लोग पू नाम से भी जानते थे। इसी पू के बचपन का किरदार मालविका राज ने किया था, जो अब काफी बड़ी, खूबसूरत, हॉट और बोल्ड हो गई हैं।

जब इन्होंने कभी खुशी कभी गम फिल्म की थी तब वो सिर्फ 11 साल की थी जो आज 32 साल को हो गई हैं। मालविका सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज और रिल्स शेयर करती रहती हैं। अब तक इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में 1100 से भी ज्यादा पोस्ट डाली हैं और 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत फोटो देखने को मिलेगी।

मालविका दास फिल्मी बैकग्राउंड से ही हैं। ये फिल्म निर्माता बॉबी राज की बेटी और जगदीश की नातिन हैं। बड़े होने पर भी इन्होंने फिल्मों के काम तो किया लेकिन ज्यादा एक्टिव नहीं रहीं।

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status