
Relationship Advice: आजकल अधिकांश कपल्स वर्किंग हैं। वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए तमाम कोशिशें करते हैं। कई बार ये कोशिशें काम आ जाती हैं और कई बार लडाईयों और मनमुटाव का कारण बन जाती हैं। हालांकि कपल्स के बीच लड़ाईयां होना आम बात है लेकिन वर्कलोड की वजह से कई बार ये रिश्तों में दूरियों का कारण बन जाती हैं। बढ़ती महंगाई के चलते वर्तमान में पति-पत्नी दोनों का काम करना आवश्यक है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप घर-परिवार की जिम्मेदारियों को दरकिनार कर सकते हैं। इसलिए एक हेल्दी रिश्ते को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को सही ढंग से बैलेंस किया जाए। यदि आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो ये टिप्स आपका काम आसान कर सकती हैं।दोनों लाइफ को रखें अलगKeep both lives separateकपल्स को पर्सनल और प्रोफेशनल कई जिम्मेदारियों को एक साथ डील करना पड़ता है। ऐसे में कई बार चीजें उलझ जाती हैं और लड़ाई का कारण बनती हैं। एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखा जाए। प्रोफेशनल लाइफ की टेंशन का प्रभाव पर्सनल लाइफ पर नहीं पड़ना चाहिए।समय के अनुसार चलेंकपल्स के बीच समय की कमी के कारण मनमुटाव बढ़ता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने कामों को प्राथमिकता और समय के अनुसार करें। ऑफिस जाने से पहले घर के सभी कार्यों को दोनों मिलकर निपटाएं ताकि काम जल्दी खत्म किया जा सके। एक निश्चित रुटीन सेट करें ताकि पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों को अलग-अलग रखा जा सके। घर में रहते वक्त ऑफिस का काम न करें और ऑफिस में रहकर घर की चिंता न करें।काम का समय करें निश्चितआजकल अधिकांश कपल्स को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है। यानी वह घर से ऑफिस के सभी कार्यों को पूरा करते हैं। वर्क फ्रॉक होम के तहत लोग सारा दिन काम करते हैं जिसकी वजह से उनकी पर्सनल और सोशल लाइफ पूरी तरह से खत्म होती जा रही है। यदि आप भी दिनभर लैपटॉप के सामने बैठे रहते हैं तो सचेत हो जाइए। अपने काम करने का समय और घंटे फिक्स करें। थोड़ा समय पार्टनर और परिवार के लिए निकालें।क्वालिटी टाइम करें स्पेंडSpend quality timeरिश्ते को मधुर बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बनाएं। आप चाहें तो घर पर ही एक-दूसरे के साथ कॉफी इंज्वॉय करें, मूवी देखें या गेम्स खेलें। ऐसा करने से न केवल भावनात्मक जुड़ाव होता है बल्कि शारीरिक नजदीकियां भी बढ़ती हैं। वीकेंड पर निपटाएं कामपर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने अधिकतर कामों को वीकेंड में ही खत्म कर लें। जैसे एक हफ्ते क्या खाना बनेगा ये प्लान कर लें, दिन के हिसाब से सब्जियां कटवा कर रख लें, वीकेंड में सारे कपड़े धो लें या फिर डीप क्लीनिंग करें ताकिे वीकडेज में वर्कलोड कम हो। आप चाहें तो रेडी टू ईट मसाले बना कर रख लें जिसे कभी भी यूज किया जा सके।Related