News

रोचक : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में महिलाएं करती है बहु पति विवाह

रोचक : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में महिलाएं करती है बहु पति विवाह । amazing marriage tradition of kinnaur

Amazing Polyandry Marriage Tradition of Kinnaur, Himachal, India : पांडवों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, वहीं पांडव जिन्होंने द्रोपदी से विवाह किया था. ठीक उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर क्षेत्र में एक महिला द्वारा घर के सभी भाई विवाह करते हैं. विवाह किए जाने का कारण किन्नौरवासी पांडवों के अज्ञातवास से जोड़कर देखते हैं. किन्नौरवासियों का मानना हैं कि, पांडवों ने द्राैपदी से किन्नौर में ही विवाह किया था.

हमारे देश में विवाह की कई प्रथाएं हैं. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में आज भी बहु पति विवाह किए जाते हैं. यहां रहने वाले परिवारों में महिलाओं के कई पति होते हैं. ऐसा नहीं है कि ये पति अलग-अलग परिवारों के हो, महिला के पति एक ही घर के होते हैं. घर की एक ही छत के नीचे रहने वाले परिवार के सभी भाई एक ही युवती से हिंदू विवाह परंपरा के अनुसार शादी करते हैं और विवाहित जीवन जीते हैं. रोचक बात यह है कि, यदि किसी महिला के कई पतियों में से किसी एक की मौत भी हो जाए तो भी महिला को शोक नहीं मनाने दिया जाता हैं.

amazing-marriage-tradition-of-kinnaur

तो सभी भाई करते हैं मर्यादा का पालन

किन्नौर में विवाह की परंपरा भी बेहद ही अजीब ढंग से निभाई जाती है. किसी युवती की शादी होती है तो परिवार वाले उस परिवार के लड़कों के बारे में और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में पूरी जानकारी ले लेते हैं. विवाह में सभी भाई दूल्हे के रूप में सम्मलित होते हैं. शादी के बाद निभाई जाने वाली कई परंपराएं और बाद का विवाहित जीवन एक टोपी पर निर्भर करता है. जैसे- किसी परिवार में चार भाई है. सभी की विवाह एक ही महिला से हुआ है. यदि कोई भाई अपनी पत्नी के साथ है तो वह कमरे दरबाजे पर अपनी टोपी रख देता है. भाईयों में मान मर्यादा इतनी रहती है कि जब तक टोपी दरवाजे पर रखी है कोई दूसरा भाई उस स्थान पर नहीं जा सकता.

अज्ञातवास में यहीं रहे थे पांडव

किन्नौरवासियों का कहना है कि, यह प्रथा इसलिए चली आ रही है क्योंकि अज्ञातवास के दौरान पांचों पांडवों ने यही समय बिताया था. सर्द ऋतु में यहां की महिलाएं और पुरुष घर में ही रहते हैं. कारण भीषण बर्फबारी के कारण कोई काम पर नहीं जाता है. इन दिनों इन लोगों के पास बस मौज मस्ती में दिन व रात गुजारने होते हैं.

amazing-marriage-tradition-of-kinnaur

हिला होती है घर की मुखिया

यहां पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं घर की मुखिया होती हैं. इनका काम होता है पति व संतानों की ठीक प्रकार से देखभाल करना. परिवार की सबसे बड़ी स्त्री को गोयने कहा जाता है. उसके सबसे बडे़ पति को गोर्तेस, कहते हैं यानी घर का स्वामी. यहां की एक और बात खास होती है वह यह कि यहां खाने के साथ शराब अनिवार्य होती है. यदि पुरुषों का मन दुखी होता है तो यह शराब और तम्बाकू का सेवन करते हैं वहीं जब महिलाओं को किसी बात को लेकर दुःख होता है तो वह गीत गाती हैं.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status