बाल दिवस के शुभ विचार । Children’s Day Quotes | Bal Diwas Anmol Vachan
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था बारिश में कागज़ की नाव थी बचपन का वो हर मौसम सुहाना था। बाल दिवस की शुभ कामनायें…
चाचा नेहरू तुझे सलाम अमन शांति का दे पैगाम जग को जंग से तूने बचाया हम बच्चों को भी मनाया किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम चाचा नेहरू तुझे सलाम। बाल दिवस मुबारक…
बाल दिवस के शुभ विचार । Children’s Day Quotes
हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है…
रोने की वजह ना थी, ना हंसने का बहाना था, क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था, बाल दिवस की शुभकामनाएं।
खबर ना होती कुछ सुबह की ना कोई शाम का ठिकाना था थक हार के आना स्कूल से पर खेलने तो जरूर जाना था
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का मेरा उनका नाता दिया बाती का चाचा का है प्यारा फूल गुलाब मैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद
बाल दिवस के शुभ विचार । Children’s Day Quotes
बच्चो का बचपन प्यारा होता है, यहीं भारत का भाग्य विधाता होता हैं.
बाल दिवस बच्चो को समर्पित हैं, बच्चो का त्याग राष्ट्र को अर्पित है.
बाल दिवस का बस यहीं है नारा, भारत को है फिर से विश्व गुरू बनाना.
हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था, गम की जुबान होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था!!
बच्चे भविष्य के लिए विश्व के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं और सबसे अच्छी आशा है।
इसे भी पढ़े :
- Teachers Day Hindi | कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत, पढ़े यहां पर
- Teacher’s day Speech in Hindi | शिक्षक दिवस पर जोशीला भाषण, देखें यहां