बाल दिवस के शुभ विचार । Children’s Day Quotes | Bal Diwas Anmol Vachan

बाल दिवस के शुभ विचार । Children’s Day Quotes | Bal Diwas Anmol Vachan

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभ कामनायें…
childrens-day-quotes-bal-diwas-anmol-vachan
बाल दिवस के शुभविचार
चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।
बाल दिवस मुबारक…

बाल दिवस के शुभ विचार । Children’s Day Quotes

हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा,
लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है…
childrens-day-quotes-bal-diwas-anmol-vachan
बाल दिवस के शुभ विचार
रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
childrens-day-quotes-bal-diwas-anmol-vachan
बाल दिवस के शुभविचार
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था
childrens-day-quotes-bal-diwas-anmol-vachan
बाल दिवस के शुभ विचार
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का
मेरा उनका नाता दिया बाती का
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब
मैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद

बाल दिवस के शुभ विचार । Children’s Day Quotes

बच्चो का बचपन प्यारा होता है,
यहीं भारत का भाग्य विधाता होता हैं.
बाल दिवस बच्चो को समर्पित हैं,
बच्चो का त्याग राष्ट्र को अर्पित है.
childrens-day-quotes-bal-diwas-anmol-vachan
बाल दिवस के शुभ विचार
बाल दिवस का बस यहीं है नारा,
भारत को है फिर से विश्व गुरू बनाना.
हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था, गम की जुबान होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था!!
बच्चे भविष्य के लिए विश्व के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं और सबसे अच्छी आशा है।
childrens-day-quotes-bal-diwas-anmol-vachan
बाल दिवस के शुभ विचार

इसे भी पढ़े :