
Sexual Satisfaction Tips: सेक्स सिर्फ शारीरिक संतुष्टि नहीं है बल्कि ये एक हेल्दी रिश्ते की पहचान भी है। हेल्दी सेक्स लाइफ से शरीर की ऊर्जा बढ़ती है, मन प्रसन्न रहता है, रिश्ते में एक-दूसरे का सम्मान होता है और व्यक्ति को बेवजह गुस्सा या चिड़चिड़ाहट का अनुभव नहीं होता। लेकिन कई बार किसी वजह से आपका पार्टनर सेक्सुअली सेटिस्फाइड नहीं हो पाता, जिसके परिणामस्वरूप शारीरिक और भावनात्मक दूरियां आने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की जरुरतों को समझें और उसे खुश व संतुष्ट करने का प्रयास करें। जो चलिए जानते हैं कुछ जबरदस्त तरीकों के बारे में जो आपकी सेक्स लाइफ को खुशियों से भर सकते हैं।पार्टनर की बॉडी लेंग्वेज को समझेंUnderstand your partner’s body languageपार्टनर को सेक्सुअली सेटिस्फाइड न कर पाने का मतलब ये नहीं है कि आप बीमार है। बल्कि आपको उसकी जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए अपनी सेक्स लाइफ को इंज्वॉय करना है। कई बार पुरुष महिलाओं की शारीरिक संरचनाओं से परिचित नहीं हो पाते और सेक्स करने लगते हैं। ऐसा करने से न आप संतुष्ट होंगे और न ही आपका पार्टनर। इसलिए पहले पार्टनर की बॉडी लेंग्वेज के बारे में जानें, उसकी पसंद और नपसंद को पूछे फिर शुरुआत करें।फोरप्ले पर करें फोकसमहिलाओं की अपेक्षा पुरुष जल्दी सेक्सुअली एक्टिव हो जाते हैं। जिस वजह से वह फोरप्ले पर ध्यान नहीं देते। जाहिर सी बात है कि जब आप पार्टनर को खुलने और महसूस करने का समय नहीं देंगे तो वह सेक्स को कैसे इंज्वॉय करेगा। पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए जरूरी है कि आप पहले पार्टनर का मूड बनाएं। फोरप्ले करें, उससे रोमांटिक बाते करें या फिर उसकी तारीफ करें। ऐसा करने से महिलाएं जल्दी एक्टिव हो सकती हैं।सेक्स गेम्स खेलेंपार्टनर को संतुष्ट करने के लिए आप विभिन्न सेक्स गेम्स का सहारा ले सकते हैं। आप इंटिमेसी की शुरुआत मसाज से कर सकते हैं। बॉडी मसाज करने से सेक्सुअल एनर्जी बढ़ती है और महिलाएं जल्दी संतुष्ट हो जाती हैं। इसके अलावा आप बॉडी के साथ खेल सकते हैं। सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने से भी पार्टनर को संतुष्ट किया जा सकता है।पार्टनर को स्पेशल फील कराएंMake your partner feel specialसेक्स के दौरान किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। खासकर पार्टनर पर सेक्स एक्टिविटी करने का दबाव बनाना सही नहीं है। हो सकता है कि आपका पार्टनर डर के कारण या आपको खुश करने के चक्कर में ऐसा काम कर जाए जो उसे पसंद न हो। ऐसा करने से आप तो इंज्वॉय कर लेंगे लेकिन आपका पार्टनर असंतुष्ट महसूस कर सकता है। इसलिए पार्टनर को हमेशा स्पेशल फील कराएं। उसके साथ सॉफ्ट और पोलाइट रहें। ऐसा काम न करें जो उसे पसंद न हो।नए-नए तरीके अपनाएंकई बार एक जैसी पोजिशन और पैटर्न से पार्टनर बोर हो जाता है जिससे वह असंतुष्ट महसूस करने लगता है। इसलिए सेक्स के नए-नए तरीके ट्राय करते रहना चाहिए। इससे सेक्स लाइफ को खुशनुमा बनाने में मदद मिल सकती है। साथ ही पार्टनर को भी सेक्सुअली सेटिस्फाई किया जा सकता है।ओपन कम्युनिकेशन रखेंयदि आपका पार्टनर आपसे खुश नहीं है तो उससे इस विषय पर खुलकर बात करें। हो सकता है कि पार्टनर संकोच में आपसे अपनी आवश्यताएं और इच्छाएं छुपाता हो। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले पार्टनर की बातों को गौर से सुनें और सम्मानजनक तरीके से उसपर चर्चा करें।Related