अपने दोस्त को शादी की बधाई के लिए पत्र | Apne dost ko shadi ki badhai ke liye patra hindi me | Letter example to congratulate a friend for her marriage
दोस्तों विवाह का महत्व हर व्यक्ति के जीवन में बहुत खास होता है. यदि विवाह किसी खास दोस्त का हो, तो क्या कहनें. आज हम आपकों एक ऐसे ही बेहद खास पत्र प्रारूप बताएँगे जो आपको किसी दोस्त को बधाई देने में मददगार साबित होगा. इसे आप अपने रिश्तेदार या किसी ही खास दोस्त को लिख सकते है. बताते चलें कि, इस पत्र के प्रारूप को आप अपनी स्कूल परीक्षा में इस्तेमाल कर सकते है. बस आप हमारे द्वारा बताए गए पत्र में आंशिक रूप से बदलाव कर लें. बता दें कि, सर्वप्रथम आपकों जिसे पत्र भेजना है उसका पूरा पता लिखना होगा. इसके बाद आप पत्र में अपने मित्र को जो भी कहना चाहते है वो लिख सकते है. नीचे हमने आपको एक पत्र प्रारूप दिया है जिसकी मदद से हमे आशा है आपको ज़रुर मदद मिलेगी. आइए देखते है पत्र का प्रारूप. आशा करते हैं कि, आप पत्र को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ेंगे. यदि लेख आपकों पसंद आए तो आप इसे अपने स्कूली मित्रों के साथ जरूर शेयर करें. आपके द्वारा किया गया शेयर हमारा मनोबल बढ़ाने में सहायक होता है.
दोस्त को शादी की बधाई का पत्र प्रारूप
24 -B विद्या नगर,
नागदा, जिला उज्जैन
पिन कोड-456331
दिनांक- 21.08.2022
प्रिय मित्र विक्रम,
मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई की तुम्हारी शादी ख़ुशी जी के साथ 12 को थी. सबसे पहले तुम्हें शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ हांलाकि मुझे तुम्हारा निमंत्रण पत्र मिल गया था लेकिन मेरी परीक्षा के वजह से मैं आ नहीं सका. मेरी परीक्षा अचानक ही आ गयी इस वजह से मैं आ नहीं पाया और तुम्हें सूचित करने का समय मिल ही नहीं पाया वरना मेरा शादी में आने का कार्यक्रम बन चुका था. मुझे आशा है की तुम बहुत खुश होंगे भगवान तुम दोनों के जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखे.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
माता पिता को बहुत ख़ुशी हुई जब उन्होंने तुम्हारी शादी की खबर हुई. तुम्हें नए भविष्य के लिए उनके ओर से आशीर्वाद और मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएँ.
मेरी तरफ से तुम्हें पुनः बधाई… और शानू को मेरा ढेर सारा प्यार…
धन्यवाद
तुम्हारा मित्र
विवेक शर्मा
धन्यवाद. आपको यह पत्र कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं. और यदि आप किसी अन्य विषय पर भी पत्र चाहते है.
इसे भी पढ़े :
- प्रतिवेदन किसे कहते हैं? इसके लिखने के तरीके, प्रकार, विशेषता और महत्व
- औपचारिक पत्र लेखन, उदाहरण और प्रकार
- संस्कृत में लड़कियों के नाम अर्थ सहित