‘छठ’ का प्रसाद और सेहत का बेजोड़ कनेक्शन | Chhath Puja Prasad Connection With Health In Hindi
पूर्वांचलवासियों का महापर्व छठ पर्व चार दिनों तक चलता है. आस्था का महापर्व ‘छठ’ (Chhath Puja) का सनातन धर्म में बेहद ही अधिक महत्व है. हिंदू धर्म में यह एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें ना केवल उदयाचल सूर्य की पूजा की जाती है बल्कि अस्ताचलगामी सूर्य को भी पूजा जाता है. इस वर्ष छठ पूजा 17 नवंबर से 21 नवंबर तक मनाया जा रहा है. कार्तिक महीने में होने वाली छठ पूजा दिवाली के 6 दिन बाद कार्तिक शुक्ल षष्ठी को पड़ती है. दोस्तों अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह पर्व अक्टूबर या नवंबर में आता है. पोस्ट के जरिए जानते हैं कि ‘छठ’ का प्रसाद और सेहत का बेजोड़ कनेक्शन क्या होता है.
छठ कार्तिक महीने की चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तक यानि चार दिनों का त्योहार है. इसकी मुख्य पूजा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष (छठे दिन) की जाती है. छठ पर्व को पहले सिर्फ बिहार में ही मनाया जाता था लेकिन अब इस पर्व को पूरे देश में मनाया जाता है.
छठ पर्व की तारीख
Table of Contents
नहाय-खाय – 17 नवंबर 2023 (शुक्रवार)
खरना या लोहंडा – 18 नवंबर 2023 (शनिवार)
डूबते सूर्य का अर्घ्य – 19 नवंबर 2023 (रविवार)
उगते सूर्य का अर्घ्य – 20 नवंबर 2023 (सोमवार)
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
पारण – 20 नवंबर (सोमवार)
अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
सूर्यास्त का समय (संध्या अर्घ्य) – 19 नवंबर शाम 05:30 बजे
सूर्योदय का समय (उषा अर्घ्य) – 20 नवंबर सुबह 06:40 बजे
हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यता है कि छठ (Chhath Puja) देवी सूर्य देव की बहन हैं और उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए भगवान सूर्य की अराधना की जाती है. मनोवांछित फल देने वाले इस पर्व को पुरुष और महिला समान रूप से मनाते हैं. लेकिन आम तौर पर व्रत करने वालों में बहुतायत में महिलाएं होती है.
महाभारत काल से ही मनाया जाता है छठ –
हिंदू धर्म में किवंदति है कि, इस अनुपम महापर्व को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं. छठ व्रत का प्रारंभ महाभारत काल के समय से देखा जा सकता है. छठव्रती मां गंगा, यमुना या किसी नदी या जलाशयों के किनारे अराधना करती हैं.
चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार (Chhath Puja) के दौरान बहुत सारे नियमों का पालन करना होता है. इस पर्व को पूरे बिहार सहित झारखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. पूजा के लिए विभिन्न तरह के पकवान बनाए जाते हैं और फल मंगाया जाता है.
जिसे सूर्य देव को अर्पण किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा की सूप में रखे जाने वाले फल, ठेकुआ समेत तमाम पकवानों का सेहत के साथ भी संबंध होता है. यानी छठ पर्व का प्रसाद सेहत के लि लाभदायक होता है. तो आईए जानते हैं कि छठ का प्रसाद सेहत के लिए किस तरह लाभकारी है.
ठेकुआ – Chhath Puja
छठ पर्व के प्रसाद में सबसे अहम ठेकुआ होता है. यह गुड़ व आटे से बनाया जाता है. वैज्ञानिकों की मानें तो छठ (Chhath Puja) पूजा के साथ ही ठंड का मौसम शुरू हो जाता है. ठंड से बचने व सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए गुड़ बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.
गन्ना –
छठ पर्व में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूजा की सामग्रियों में गन्ना होना बहुत ही जरूरी होता है. कहा जाता है कि छठी मैय्या को गन्ना बहुत पसंद है. सिर्फ यही नहीं सूर्य की कृपा से फसल का उत्पादन होता है इसलिए उन्हें यह फल प्रसाद के तौर पर चढ़ाया जाता है. वहीं गन्ना खाने से यह शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत कर बीमारियों में लड़ने में मदद करता है.
नींबू – Chhath Puja
इस पर्व में साधारण नींबू की जगह डाभ नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. यह नींबू बाहर से पीला व अंदर से लाल होता है. यह नींबू कई तरह के रोगों को दूर करने में मदद करता है और हमारे स्वास्थ्य को दुरूस्त रखता है.
चावल का लड्डू –
छठ पूजा में चावल के लड्डू भी चढ़ाए जाते हैं. इन लड्डूओं को विशेष चावल से बनाया जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाले चावल धान की कई परतों से तैयार होते हैं. आपको बता दें कि इस दौरान चावलों की भी नई फसल होती है. इसलिए माना जाता है कि छठ (Chhath Puja) में सूर्य को सबसे पहले नई फसल का प्रसाद अर्पण किया जाना चाहिए. इसलिए छठ में चावल के लड्डू को भी प्रसाद में शामिल करने की परंपरा है.
केला –
छठ पूजा को लेकर मान्यता है कि इसे बच्चों के लिए मनाया जाता है. छठ जो कि सर्दियों के मौसम का त्योहार है और सर्दी में बच्चों में गैस की समस्या बहुत रहती है. ऐसे में छठ के प्रसाद में शामिल केला बच्चों के साथ बड़ों की भी गैस की समस्या को दूर करता है.
नारियल – Chhath Puja
इस त्योहार में नारियल भी मुख्य प्रसाद के रूप में ही शामिल होता है. नारियल में पाए जाने वाले कई तरह के पौष्टिक तत्व इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर विभिन्न तरह की बीमारियों से लड़ने में बेहद ही सहायक होता है.
इसे भी पढ़े :
- छठ पूजा पर निबंध हिंदी में । essay on chhath puja in hindi
- पारद टिकड़ी खाने से क्या होता है – Parad Tikdi के फायदे और नुकसान
- गुल खाने से क्या होता है – खाने के नुकसान, अर्थ पूरी जानकारी पढ़े यहां ?
- ताड़ी पीने से क्या होता है – Tadi पीने के फायदे और नुकसान
- चुना खाने से क्या होता है | Chuna Khane Se Kya Hota Hai
- CHHATH PUJA IN HINDI | लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा