रक्षाबंधन के लिए शॉर्ट, सिम्पल मेहँदी डिज़ाइन – Stylish Mehndi Design
Stylish Mehndi Design : श्रावण माह के चढ़ते ही बारिश और त्यौहारों, दोनों की झड़ी लग जाती है. इन भारतीय पर्व और त्यौहारों की शुरुआत होती है रक्षाबंधन से. भाई-बहन के स्नेह के पवित्र बंधन का पर्व हिंदू धर्म में बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन सभी महिलाएं सोलह शृंगार कर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है. भाइयों की कलाई तो राखी से सजती है लेकिन महिलाएं अपने हाथों को मेहँदी से सजा देती हैं.
यदि आप भी रक्षाबंधन पर अपने हाथों में सुंदर मेहँदी लगवाने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए लाए है मेहँदी के शॉर्ट,सिम्पल और खूबसूरत डिज़ाइन. आप रात्रि को सभी कार्यों से मुक्त होकर आराम से देखिये और अपने लिए एक अच्छा सा डिज़ाइन चुन लीजिए. और हाँ, अगर इन डिज़ाइन में से आप अपने हाथों पर कोई डिज़ाइन बनवाती हैं तो उसकी एक तस्वीर हमारे साथ भी शेयर करिएगा. आप अपनी तस्वीर कमेंट सेक्शन में भेज सकती हैं.
1. Arabic Checks Pattern Mehndi Design
Table of Contents
चेक्स पैटर्न में अरबी मेहँदी सुंदर लगती है. यदि हथेली के अलावा इस तरह के डिज़ाइन को उँगलियों पर भी लगाया जाए तो यह और भी बेहतरीन लुक देगी.
2. Circular Flower Mehndi Design
बीच में एक बड़ा पैटर्न बनाकर उँगलियों पर मेहँदी लगाना भारतीय पारंपरिक डिज़ाइन है. इसी पारंपरिक शैली को नया रूप देने के लिए इसमें फूलों को जोड़ा गया है.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
3. Stylish Back Hand Mehndi Design
हाथों को पीछे की तरफ से सजाने के लिए आप इस डिज़ाइन को चुन लीजिये. इसे बनाना बेहद ही आसान है.
4. Front And Back Hand Mehndi Design
अगर आप कोई ऐसी मेहंदी डिज़ाइन बनवाने की सोच रही हैं जो आगे और पीछे दोनों ओर बनाई जा सकें तो इस मेहँदी डिज़ाइन को ट्राय कीजिए.
5. Modern Mehndi Design
आधुनिक मेहँदी डिज़ाइन में आपको बड़े पैटर्न कम ही देखने को मिलेंगे.
6. Arabic Mehndi Design For Back Hand
शॉर्ट और एकदम सिम्पल डिज़ाइन बनवाना हो तो यह मेहँदी डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प है.
7. Square Pattern Front Hand Mehndi Design
वैसे तो यह शॉर्ट मेहँदी डिज़ाइन है लेकिन आप इसे अपने पूरे हाथ में भी बनवा सकती हैं.
8. Checks And Flower Design Mehndi
अरबी मेहँदी डिज़ाइन हमेशा फूलों और चेक्स पैटर्न को मिलाकर बनाई जाती है.
9. Rakhi Special Mehndi Design
रक्षाबंधन के लिए स्पेशल मेहँदी बनाना हो तो आप उसमें राखी को ही बना लीजिये. इस डिज़ाइन में भी राखी के पैटर्न को बना कर ही मेहँदी को पूरा किया गया है.
10. Bracelet Mehndi Design
ब्रेसलेट की तरह सुंदर डिज़ाइन बनाकर हाथों के पिछले भाग को सुंदर बनाया गया है. यह एक बेहद ही सिम्पल लेकिन स्टायलिश डिज़ाइन खास आधुनिक विचारों वाली युवतियों के लिए है.
11. Finger Style Mehndi Design
गया वह जमाना जब पूरे हाथों को मेहँदी से भर दिया जाता था. अब इस नए दौर में हाथों की ज़्यादातर जगह को खाली छोड़ दिया जाता है.
12. Bird Cage Mehndi Design
पेश है फिंगर स्टाइल मेहँदी का एक और खूबसूरत डिज़ाइन.अगर आप मेहंदी लगाने में कुशल हैं तब तो आपको इस डिज़ाइन को बनाने के लिए महज 5 मिनट लगेंगे.
13. Leaf Style Mehndi Design
ब्रेसलेट डिज़ाइन अरबी मेहँदी दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है उतनी ही आसानी से बन जाती है.
14. Full Hand Arabic Mehndi Design
अगर आपको मेहँदी से भरे हुए हाथ पसंद हैं तो आपको इस तरह का डिज़ाइन आजमाना चाहिए. इसमें अरबी शैली में ही पूरे हाथों पर पैटर्न बनाएँ गए है.
15. Ring Shape Mehndi Design
तीन खूबसूरत रिंग और कुछ लाइन और बस तैयार है यह मेहँदी. समय कम हो और स्टाइलिश मेहँदी बनानी हो तो यह डिज़ाइन बेस्ट है.
इसे भी पढ़े :