जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography, Wiki, Age, Bio, Cast, Family, Husband, Devotional Life, Award & Achievements in Hindi
मनुष्य जीवन का सच, बहुत ही कम आयु में भागवत कथा के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली भारतीय महिला है जया किशोरी जी. भजन , कीर्तन तथा कथा वाचन का सहारा लेकर वह अपना सन्देश लोगों तक पहुंचाती है. खास बात यह है कि, इन्होंने आध्यात्मिकता का ज्ञान बहुत ही अल्प उम्र से ग्रहण की थी. जिस समय बच्चों की खेलने-कूदने की उम्र में उन्होंने खुद को भगवान के प्रति समर्पित कर दिया. चलिए जया किशोरी की जीवनी विस्तार से जानते है. हम आशा करते है, आपको यह पोस्ट बेहद पसंद आएगा.
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | जया शर्मा |
जन्म (Date of Birth) | 13 जुलाई, 1195 |
जन्म स्थान (Birth Place) | सुजानगढ़, राजस्थान (भारत) |
पिता का नाम (Father Name) | राधे श्याम जी हरितपाल (शिव शंकर शर्मा) |
माता का नाम (Mother Name) | गीता देवी हरितपाल |
पेशा (Occupation ) | कथा वाचक |
जाति (Cast) | गौड़ ब्राह्माण |
वैवाहिक स्थिति (Marital status) | अविवाहित |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
भाई- बहन (Sibling) | चेतना शर्मा |
प्रारम्भिक जीवन | Jaya Kishori Early Life
Table of Contents
जया किशोरी जी का जन्म 13 जुलाई 1996 को राजस्थान के एक गांव सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था. किशोरी जी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता का नाम गीता देवी हरितपल है. वह अपने सभी भाई और बहनों में सबसे बड़ी हैं. जया किशोरी जी बचपन से ही धार्मिक माहौल में पली-बड़ी है. इनके घर में इनकी दादी भक्तिमय रखती थी. बढ़ती उम्र के साथ उनका मन भक्ति में रमने लगा. धार्मिक कथाएँ सुनना, भजन-कीर्तन गाना उन्हें बेहद पसंद था. इन्होने केवल 9 वर्ष की आयु में ही शिव-तांडव स्त्रोत्त, रामाष्टकम, मधुराष्टकम, लिंगाष्टकम, शिव पंचाक्षर स्त्रोत्त का गायन किया. इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कोलकाता के महादेवी बिड़ला वर्ल्ड अकादमी से पूरी की है. भवानीपुर गुजराती सोसायटी कॉलेज से B.COM की पढाई पूरी की.
जीवन सफ़र | Jaya Kishori Journey Of Life
जया किशोरी जी महज छह साल की आयु से ही भगवान श्रीकृष्ण से प्रभावित थी. इतनी छोटी उम्र में वह जन्माष्टमी की विशेष पूजन करने लगी थी. फलस्वरूप महज दस वर्ष की उम्र में इन्होने सुंदरकांड इस भजन का बहुत ही खूबसूरती से गायन किया था. अब तक इन्होने कई भजन कीर्तन का गायन किया है. इनके कई भजन लोकप्रिय है.
जया किशोरी द्वारा गाये हुए भजन –
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
- इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे
- माँ बाप को मत भूलना
- लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
- राधिका गौरि से
- अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
- सबसे ऊँची प्रेम सगाई
- आज हरी आये विदुर घर
- गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
- जगत के रंग क्या देखू
- कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल
सामाजिक कार्य | Jaya Kishori Social Work
भजन-कीर्तन के अलावा जया जी बहुत से सामाजिक कार्य भी करती है, उन्हें जो राशि प्राप्त होती है वह उनके द्वारा उदयपुर की एक संस्था नारायण सेवा ट्रस्ट में दान की जाती है. नारायण सेवा ट्रस्ट का मुख्य कार्य शरीर से अक्षम बच्चों का उपचार किया जाता हैं.
विचार | Jaya Kishori Thoughts
- लोग क्या कहेंगे , यह सोचकर जीवन जीते है, तो भगवान क्या कहेंगे यह सोच कर भी चला करो.
- लोग आपके Idea को गलत बताते है तो आपकी जिम्मेदारी है की इसे सही साबित करके दिखाए.
- जितना ही नही बल्कि कहां पर हारना है ये जानने वाला भी महान होता है.
- राधा ने किसी और की तरफ देखा ही नही , जब से वो कृष्ण के प्यार मे खो गई , कान्हा के प्यार में पड़कर , वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई.
- साहस का अर्थ यह नही होता की आप डरते नही है साहस का अर्थ यह होता है कि , आप डर कि वजह से रूकते नही है.
- जब तक बिके न थे , तब तक को पूछता न था । तुमने खरीद कर मुझे , बहुत अनमोल कर दिया.
सन्मान एवं पुरस्कार | Jaya Kishori Awards
- फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 में जया किशोरी जी को यूथ आइकॉन प्राप्त हुआ है.
- “ युवा” सर्वे रिपोर्ट में 18320 प्रबुद्ध लोगों की राय के अनुसार जया किशोरी जी को “अध्यातम” की श्रेणी में रखा गया है.
- “युवा आइकॉन” के सर्वे में जया किशोरी जी को “युवा आइकॉन” माना गया है.
इसे भी पढ़े :