सेहतस्वास्थ्य और कल्याण

दिनभर की थकान को दूर करने के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन: Yoga for Energetic

Yoga for Energetic: रात में 6 से 8 घंटे की नींद लेने के बाद भी अक्सर लोग दिन भर थकान महसूस करते है। आज के समय में ज्यादातर लोगों की यही परेशानी है और इसके पीछे का कारण है हमारा खराब लाइफस्टाइल, खान-पान और मानसिक तनाव। रात में हम नींद तो पूरी ले लेते है जिससे हमारा शरीर तो रिलैक्स हो जाता है लेकिन स्ट्रेस की वजह से हमारा दिमाग रिलैक्स नहीं करता है। जिससे हम पूरा दिन थकान और आलस महसूस करते है। इस स्थिति को क्रोनिक फटीग सिंड्रोम कहते है। शरीर में होने वाली इस थकान कमजोरी से छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना कुछ योगासन कर सकते है।योग की मदद से आप रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ शरीर के स्टैमिना को भी बढ़ा सकते है। तो चलिए जानते है ऐसे कौन से योगासन है जिसकी मदद से आप दिनभर की थकान को दूर कर सकते है।उत्तानासनUttanasanaशरीर की थकान को दूर करने के साथ साथ मन को शांत करने के लिए उत्तानासन बहुत फायदेमंद है। इस योगासन को करने से पूरे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है जिससे शरीर के नर्वस सिस्टम स्ट्रोंग होता है। इस आसन को करने के लिए आप अपने पैरों पर सीधे खड़े हो जाएँ और अपने दोनों हाथों को उपर ले जाएं। इसके बाद कमर को आगे करते हुए झुकें और हाथों से पैरों की उँगलियों को छूने की कोशिश करें। ऐसा करते हुए ये ध्यान रखें कि आपके घुटने सीधे रहने चाहिए। इस पोजीशन को 30 सेकंड से एक मिनट तक के लिए होल्ड करें और फिर वापस खड़े हो जाएं। इस आसन को 5 से 10 मिनट के लिए दोहराएँ।  धनुरासन    Dhanurasanaधनुरासन को करने के लिए मैट पर पेट के बल लेट जाएं। इसके बाद अपने दोनों घुटनों को कमर के पास ले जाने का प्रयास करें और अपने हाथों से टखनों को पकड़े। शरीर के उपरी हिस्सा सिर, छाती और जांघ को उपर की ओर उठायें और सारा भार पेट की निचले अंगो पर डालें। कुछ देर के लिए इस पोजीशन को होल्ड करें और फिर फ्री छोड़ दें। इस तरह से इस आसन को कई बार दोहराएं।ताड़ासनTadasanaइस आसन को करने के लिए नंगे पैर मैट पर सीधे खड़े हो जाएं। दोनों पैरों के बीच थोड़ी दूरी बनाये और दोनों हाथों को गहरी सांस लेते हुए उपर उठाते हुए एड़ी उपर करके पैरों की उँगलियों पर खड़े होकर शरीर को स्ट्रेच करें। इस पोजीशन को भी कुछ सेकंड के लिए होल्ड करें और फिर फ्री छोड़ दें। अस आसन को 10 से 15 बार दोहराएँ। इसे करने से पूरी बॉडी स्ट्रेच होती है और शरीर एक्टिव हो जाता है।   बालासनBalasanaअगर आप दिनभर कमजोरी और थकान महसूस करते है तो आप बालासन आसन की मदद ले सकते हैं। ये आसन तनाव कम करने के साथ साथ शरीर को एनेर्जेटिक बनाने में मदद करता है। इस आसन को करने के लिए जमीन पर घुटनों के बल बैठ जाएं। दोनों टखनों और एड़ियों को आपस में एक दूसरे के साथ टच करें और गहरी सांस लेते हुए दोनों हाथों को उपर ले जाकर आगे की ओर झुंके। इस आसन को बार बार दोहराएं।   शवासनShavasanaशवासन शरीर के स्ट्रेस को कम करने में काफी मदद करता है इसलिए शरीर की थकान को खत्म करने के लिए इस आसन को रोजाना करने का अभ्यास करें। इस आसन को करने के लिए जमीन पर लेटकर पैरों को ढीला छोड़ दें। दोनों हाथों को शरीर से थोड़ी दूरी पर रखते हुए पैर के अंगूठे से लेकर पूरे शरीर के अंगो पर धीरे-धीरे ध्यान केंद्रित करें। इस तरह से इस आसन को कई बार दोहराएँ।Relatedहर समय थकान और कमजोरी होने पर करें ये 5 योगासन, रहेंगे दिनभर एनर्जेटिक: Yoga for Fatigueकूल रहने के लिए गर्मियों में जरूर करें ये योगासन: Yoga for Summerटिनिटस के लक्षणों से राहत पाने में फायदेमंद हैं ये योगासन, जरूर आजमाएं: Yoga Poses for Tinnitus

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए