Newsहिंदी लोक

आवेदन पत्र क्या होते हैं उदाहरण सहित

हिंदी व्याकरण में आवेदन पत्र क्या होते हैं उदाहरण सहित समझिये | Avedan Patra (Application Letter) in Hindi Vyakarana explain with Examples

नमस्ते हिंदी भाषी मित्रों, आवेदन पत्र हम किसी को तब लिखते हैं जब आपको किसी भी व्यक्ति से कोई आग्रह या कोई अनुरोध या निवेदन करना हो अथवा जब हम किसी व्यक्ति को किसी भी चीज के लिए आवेदन करते है, तब आवेदन पत्र लिखे जाते है.

हिंदी व्याकरण में कई तरह से आवेदन पत्र लिख सकते है जैसे की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, नौकरी के लिए आवेदन पत्र, किसी समस्या को सुधारने के लिए आवेदन आदि. आवेदन पत्र कई प्रकार के हो सकते है जैसे- स्कूल संबंधित, कॉलेज संबंधित, व्यवसाय संबंधित, समस्या संबंधित आदि. आइए हम लेख के जरिए आपकों बताते है की आवेदन पत्र किस तरह से लिखे जाते है. आवेदन पत्र का विषय कुछ भी हो सकता है आप किसी भी विषय को लेकर इन पत्रों के माध्यम से आवेदन पत्र लिख सकते है.

vedan-patra-hindi-examples
Avedan Patra in Hindi with Examples

आवेदन पत्र के उदाहरण (Avedan Patra ke Udaharan)

आवेदन पत्र कई तरह के हो सकते है जैसे-

  • शिकायत हेतु आवेदन पत्र
  • कर्मचारी सम्बंधित आवेदन पत्र
  • प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
  • सहायता हेतु आवेदन पत्र

इस तरह से आप कई विषयों पर आवेदन पत्र लिख सकते है.

आवेदन पत्र कैसे लिखे (How to write Application Letter {Avedan Patra})

आइए देखते है कुछ पत्र जिससे आपको आवेदन पत्र लिखने में आसानी होगी और उम्मीद है यह आवेदन पत्र आपकी सहायता ज़रुर करेंगे.

छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र (Application for seek leave)

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय/ श्रीमति प्राचार्या महोदय,

(…स्कूल का नाम…)

(…सिटी का नाम…)

विषय- अवकाश हेतु आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र

महोदय/ महोदया,

विनम्र अनुरोध है मेरा नाम (…..) है. मैं आपके विद्यालय में कक्षा (…..) में अध्ययनरत हूँ. मुझे बीती रात से बहुत तेज बुखार है. चिकित्सक ने मुझे 2 दिन का आराम करने की सलाह दी है. इसीलिए आपसे में निवेदन करता हूँ/ करती हूँ की मुझे दिनांक (….) से दिनांक (….) तक का अवकाश देने की कृपा करें, जिसके के लिए में आपका हमेशा आभारी रहूँगा/ रहूंगी.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र/ छात्रा

(…नाम…)

(…दिनांक…)

****

नौकरी पाने के लिए आवेदन पत्र (Job application letter)

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

(…कंपनी का पूरा पता…)

इंदौर, (म.प्र)

विषय- (…पद का नाम…) हेतु आवेदन पत्र

महोदय/महोदया,

मुझे कुछ विश्वसनिय सूत्रों के जरिए पता चला है कि आपकी प्रतिष्ठित कंपनी में (…पद का नाम..) की आवश्यकता है. मैं इस पद के लिए स्वयं का आवेदन करना चाहता हूँ. मेरी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का विवरण इस प्रकार है-

शैक्षणिक योग्यता

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से बी. कॉम.(2012)

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन  से एम.कॉम.(2014)

मार्केटिंग में डिप्लोमा

बी.कॉम. में प्रथम श्रेणी

(…..अन्य…..)

अनुभव

(……अपना अनुभव यंहा लिखे……)

अतः श्रीमान मैं आपसे विनम्रता पूर्वक निवेदन करता हूँ की मुझे (..पद का नाम..) पर नियुक्त करें. मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूँ, की पूरी ईमानदारी, निष्ठा से में आपको कार्य में संतुष्ट कर दूँगा.

धन्यवाद..

भवदीय

(…आपकी हस्ताक्षर…)

(…आपका नाम…)

(…आपका पूरा पता…)

(…आपका मो.नंबर…)

(…दिनांक…)

****

स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र (Application of transfer certificate)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

(…स्कूल का नाम…)

(…सिटी का नाम…)

विषय- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) हेतु आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मेरे पिताजी का तबादला देवास में हो गया है, इस वजह से मैं और मेरा पूरा परिवार वंहा जा रहा है. मुझे अब वंहा के विद्यालय में प्रवेश लेना होगा, जिसके लिए मुझे स्थानांतरण पत्र की जरुरत होगी. अतः आपसे मैं अनुरोध करता हूँ की मुझे जल्द से जल्द स्थानांतरण पत्र देने की कृपा करें, जिससे में देवास के विद्यालय में प्रवेश ले सकूँ.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

(…आपका नाम…)

(…कक्षा…)

(…दिनांक…)

****

छात्रवृति पाने हेतु आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र (Application for a scholarship)

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

(…विद्यालय का नाम…)

(…सिटी का नाम…)

विषय- छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र/प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है मेरा नाम (…आपका नाम…) है.मैं कक्षा (….) के वर्ग (अ,ब) में पढता हूँ. मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति बेहद ही ख़राब है. परिवार पर बहुत ही ज्यादा आथिक बोझ पड़ रहा है. मेरे पिताजी द्वारा घर का खर्च बड़ी मुश्किल से चलाया जा रहा है. हम घर में कुल 6 बच्चे है. परिवार का गुजारा बड़ी कठिनाई से गुजर रहा है. मैंने पिछली कक्षा यानि कक्षा 5वी में सभी विषय में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किये थे और मुझे विद्यालय से पुरूस्कार भी मिल चूका है. अतः मैं आपसे नम्रतापूर्वक यह निवेदन करता हूँ कि मुझे छात्रवृति देने का कष्ट करें जिससे मेरी आगे कि पढ़ाई में कोई रूकावट ना आ पाए, इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

(….आपका नाम….)

(….आपकी कक्षा….)

(….दिनांक….)

****

विषय परिवर्तन के लिए आवेदन/ प्रार्थना पत्र (Application for change of subjects)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(…स्कूल का नाम…)

(…सिटी का नाम…)

विषय- विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है मेरा नाम (…आपका नाम…) है. मैं कक्षा 11वी का विद्यार्थी हूँ. मैंने “पी.सी.एम.” विषय लिया था लेकिन कुछ कारणवश मैं अपना विषय परिवर्तित करके “कॉमर्स” करना चाहता हूँ. इसलिए महोदय आपसे विनम्र अनुरोध है की कृपया आप मेरा विषय परिवर्तन की अनुमति दे, जिससे मेरी पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके. मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

(….आपका नाम….)

(….आपकी कक्षा….)

(…. आपका अनुक्रमांक….)

(….दिनांक….)

इसे भी पढ़े : 

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status