Bihar NewsNews

Bhojpuri की इन 10 अदाकाराओं के खूबसूरती पर फिदा हैं करोड़ों लोग

PROMOTED CONTENT

Hot Pictures of top 10 Bhojpuri Actresses : भारतीय भोजपुरी इंडस्ट्री ने अपनी अलग ही पहचान बनाकर पूरी दुनिया में बिहार और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है. इसका सबसे ज्यादा श्रेय भोजपुरी सिनेमा की अदाकरों (Hasinao) को दिया जाता है, जो अपने लटको झटको से पूरी दुनिया को अपना कायल बना रही है. इन फिल्मों की खूबसूरत हसीनियों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने के मिलती है.

PROMOTED CONTENT

पोस्ट के जरिए आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा की कुछ ऐसी ही खूबसूरत हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी हॉटनेस से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकी हैं.

List Of Top 10 Bhojpuri Actress

मोनालिसा (Antara Biswas)

सुपरस्टार मोनालिसा (Monalisa) भारतीय सिनेमा की दुनिया में अपनी धमाकेदार एंट्री मार चुकी हैं. टीवी इंडस्ट्री में पहले से ही हॉटनेस की कमी नहीं है. दूसरी ओर मोनालिसा का कोई जवाब नहीं वो आज भी अपने इंस्टाग्राम फोटोज से लाखो लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं.

top-10-hottest-girls-of-bhojpuri-cinema

आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey)

आम्रपाली दुबे नेपाल की रहने वाली है. एक्ट्रेस ने साल 2014 में भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. वर्तमान में इस हसीना के लाखों दीवाने हैं.

top-10-hottest-girls-of-bhojpuri-cinema

काजल (Kajal Raghwani)

भोजपुरी सिनेमा में काजल एक बहुत जाना-माना नाम हैं. वर्ष 2011 से काजल भोजपुरी सिनेमा में अपना जलवा दिखाया है. कालज भी हॉटनेस के मामले में किसी को भी मात दे सकती हैं.

top-10-hottest-girls-of-bhojpuri-cinema

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)

अपने हॉट लुक्स के लिए बहुत फेमस हैं. इन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ टेलीविज़न इंडस्ट्री में एंट्री मरी.

top-10-hottest-girls-of-bhojpuri-cinema

निधि झा (Nidhi Jha)

भोजपुरी की ये एक्ट्रेस इतनी हॉट कि लोग उसने अपनी निगाहें हटा ही नहीं पाते हैं. निधि दिखने में किसी हुस्न की पारी से कम नहीं लगती है.

top-10-hottest-girls-of-bhojpuri-cinema

PROMOTED CONTENT

अंजना सिंह (Anjana Singh)

फिल्म ‘एक और फौलाद’ से अपना फिल्मी करियार शुरू किया था. उन्होंने, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

top-10-hottest-girls-of-bhojpuri-cinema

अक्षरा सिंह (Akshara Singh)

भोजपुरी सिनेमा के सीनियर आर्टिस्ट्स में गिना जाता है. भोजपुरी फिल्मों को सुपर हिट करने के लिए उनका नाम ही काफी है, लोग उनका नाम सुनते ही लोग सिनेमाघरों की ओर खींचे चले आते हैं.

top-10-hottest-girls-of-bhojpuri-cinema

सीमा सिंह (Seema Singh)

अपनी हॉटनेस की वजह से भोजपुरी सिनेमा में जानी जाती हैं. आप सीमा को आइटम नंबर में बिजलियां गिराते हुए देख सकते है. जो काफी हिट रहता है.

top-10-hottest-girls-of-bhojpuri-cinema

प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit)

साल 2013 में अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत की थी और आज वो अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

top-10-hottest-girls-of-bhojpuri-cinema

मानी भट्टाचार्या (Mani Bhattacharya)

एक्ट्रेस और एंकर मानी भट्टाचार्या भोजपुरी सिनेमा और बंगाली इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा है. मानी भट्टाचार्या की अदाएं ही फैंस को घायल करने के लिए काफी है.

इसे भी पढ़े :

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status