Newsदेशी News

कंगना-शिल्पा से लेकर बिपाशा-श्रीदेवी तक, ब्रेस्ट इम्प्लांट करा चुकीं ये एक्ट्रेसेस

कंगना-शिल्पा से लेकर बिपाशा-श्रीदेवी तक, ब्रेस्ट इम्प्लांट करा चुकीं ये एक्ट्रेसेस । These Bollywood Actresses Have Undergone Breast Enlargement Surgery 

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हॉट एंड सेक्सी दिखने के लिए कुछ न कुछ नया प्रयोग करती रहती है. अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने शरीर के body parts को सुंदर और सुडोल दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का इस्तेमाल करती है. लिप फिलिंग से लेकर नोज जॉब और ब्रेस्ट इम्प्लांट तक, एक्ट्रेसेस स्क्रीन पर खुद को अच्छा और ब्यूटीफुल दिखाने के लिए ये सब करती हैं.

हालांकि ब्रेस्ट इम्प्लांट (Breast Implant) की बात कोई एक्ट्रेस एक्सेप्ट नहीं करती, लेकिन ये ऐसी चीज़ है इसको छुपाया नहीं जा सकता. पोस्ट के जरिए आज हम आपकों कुछ ऐसी ही Bollywood Actresses के बारे में बताने जा रहे है, जो सेक्सी फिगर के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा चुकी हैं.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

these-bollywood-actresses-have-undergone-breast-enlargement-surgery

कंगना ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत मूवी ‘गैंगस्टर’ से की थी, तो वो बिल्कुल फ्लैट नज़र आई थीं. लेकिन फ़िल्म ‘Rascal’ में उनके Body Curves देखकर लोग दंग रह गए. इस से पता चला की कंगना ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा लिया.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

these-bollywood-actresses-have-undergone-breast-enlargement-surgery

Shilpa Shetty ख़ूबसूरती और हॉटनेस के सभी लोग कायल हैं. शिल्पा अपने परफेक्ट फिगर (Perfect Body Figure) के लिए जानी जाती हैं. लेकिन आपको शायद ही पता होगा की नोज सर्जरी कराने के अलावा शिल्पा ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी भी करा चुकी हैं. शिल्पा ने कभी भी इस बात को कबूल नहीं किया, लेकिन आप पहले और अब की फोटोज से इस बात का बखूबी अंदाज़ा लगा सकते हैं.

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

these-bollywood-actresses-have-undergone-breast-enlargement-surgery

हॉट एंड सेक्सी बिपाशा बसु एक्ट्रेस बनने से पहले सुपर मॉडल (Super Model) रह चुकी हैं. बिपाशा बहुत ही साधारण लुक और हैवी बॉडी के बावजूद भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं और बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस कहलाईं. बिपाशा की हॉट सेक्सी बॉडी का राज प्लास्टिक सर्जरी है.

श्रीदेवी (Shri Devi)

these-bollywood-actresses-have-undergone-breast-enlargement-surgery

फिल्म समीक्षकों द्वारा ऐसा कहा जाता है की श्रीदेवी शायद पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती को दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी और इम्प्लांट्स का सहारा लिया. Sridevi ने नोज और लिप सर्जरी तो कराई ही, बल्कि अपनी बॉडी को हॉट एंड सेक्सी दिखने के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट भी कराया.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

these-bollywood-actresses-have-undergone-breast-enlargement-surgery

1994 में जब सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता था, तब वो नैचुरली बहुत खूबसूरत थीं. नेचुरल खूबसूरती से उन्हें मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन (Most Beautiful Woment) का खिताब दिया जाने लगा था, मगर जब सुष्मिता बॉलीवुड में एंट्री करते समय लगा कि उनके लुक में कहीं कोई कमी है. जिसके लिए सुष्मिता ने ब्रेस्ट इम्प्लांट का सहारा लिया.

आयशा टाकिया (Ayesha Takia)

these-bollywood-actresses-have-undergone-breast-enlargement-surgery

आयशा टाकिया अपनी फिल्मों के लिए कम और कोस्मेटिक सर्जरी को लेकर ज़्यादा चर्चा में रहती हैं. वो ब्रेस्ट सर्जरी भी करवा चुकी हैं हालांकि इस बात को लेकर उन्होंने इनकार कर दिया था.

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status