Newsबड़ी खबर

आ रही है नई Royal Enfield Classic 350, स्मार्टफोन से होगी कनेक्ट

PROMOTED CONTENT

दोस्तों यदि आप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के दीवानों में शामिल हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. Royal Enfield अपनी सबसे फेमस बाइक ‘Classic 350’ का नया अवतार जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मालूम हो कि Classic 350 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जिसके बाद स्पष्ट हो गया है कि कंपनी इस बाइक को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है.

PROMOTED CONTENT

गौरतलब हैं कि नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को J1-349 मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इतना ही नहीं नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दिखने में मौजूदा मॉडल के हुबहू है. हालांकि इसमें थोड़ा कुछ बदलाव भी देखने को मिलेगा और इसमें आपको अपडेट जरूर देखने को मिलेंगे. इस बाइक  में Meteor 350 जैसे डिजाइनिंग एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे.

new-royal-enfield-classic-350-launch-soon-in-india-with-connect-features

इंजन की बात करें तो इसमें 350cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा जोकि 20.2bhp की पावर और 24 का  टॉर्क पैदा करेगा. इसमें  पुशोडर-वाल्व सिस्टम की जगह पर SOHC सेटअप लगाया गया है. इसमें ट्रिपर नेविगेशन भी मिलेगा. यह इंजन को ठंडा करने के लिए सिलेंडर हेड के भीतर एक अतिरिक्त आंतरिक आयल सर्किट की सुविधा के साथ आएगा. खास बात यह है कि नए मॉडल में 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी.

सोर्स की मानें तो इस बाइक को बरगंडी कलर की स्प्लिट सीट्स के साथ स्पॉट किया गया है. लेकिन यह सीट इस बाइक के साथ ऑप्शनल के रूप में मिल सकती है. इस बाइक  को एडवेंचर के शौकीनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिसके बाद अब इसमें पहले से ज्यादा सामान कैरी किया जा सकेगा.

PROMOTED CONTENT

मालूम हो कि, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को भारत में काफी खूब पसंद किया जाता है, क्योंकि इस बाइक में पावर के साथ आरामदायक राइड का भी अनुभव मिलता है. इस बार इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ अब यह बाइक एडवांस्ड कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस होगी. कंपनी इस बाइक को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है.

इसे भी पढ़े :

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status