हिंदू धर्म में चन्द्र ग्रहण का एक विशेष महत्व होता है. वेद और अन्य हिन्दू शास्त्रों एवं ज्योतिष शास्त्र में इस अवधि को लेकर बहुत सारी बातें बताई गई हैं. हम आपको इन्हीं बातों का नीचे संक्षेप में सार बता रहे हैं.
चन्द्र ग्रहण के दौरान यह काम बिलकुल मत करिए :
- किसी भी नए और शुभ कार्य की शुरुआत ग्रहण के दौरान नहीं करनी चाहिए.
- हिंदू शास्त्रों के अनुसार सूतक के समय किसी भी प्रकार के भोजन का सेवन करना वर्जित माना गया है. सूतक के दौरान खाया गया भोजन आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय ज्यादा सतर्कता रखने की आवश्यकता होती है. गर्भवती महिलाओं को इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. जितना हो सके, यह समय पूजा-पाठ या ध्यान-साधना में व्यतिक करें। किसी भी धार वाली वस्तु से दूर रहें.
- ग्रहण के वक्त 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी विशेष ध्यान देना चाहिए. यदि बच्चे जिद्द भी करें, तो भी उन्हें घर के बाहर न जाने दें. बच्चों को इस समय चाकू-छुरी या कोई भी धार वाली वस्तु से खेलने ना दें. इससे उन पर गलत असर पड़ता है.
- ग्रहण के दौरान देवी-देवताओं की मूर्ति या फोटो फ्रेम को न छूएँ। अपने आँगन में लगे तुलसी के पौधे को भी हाथ न लगाएँ.
- जिन लोगों की जन्मकुंडली में चन्द्र दोष हो, उन्हें चन्द्र ग्रहण के समय अत्यधिक सावधानियाँ बरतनी चाहिए.
चन्द्र ग्रहण के दौरान यह कार्य करना ही उचित है:
- ध्यान करें या शांति से पूजा-पाठ करें. किसी भी पाठ को ज़ोर-ज़ोर बोल कर ग्रहण के समय मत पढ़िए.
- चन्द्र मंत्र का जाप करें: “ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे अमृत तत्वाय धीमहि, तन्नो चन्द्र: प्रचोदयात!”
चंद्र ग्रहण के बाद यह कार्य अवश्य करें:
- दोस्तों जब ग्रहण खत्म हो जाए, तो अपने सम्पूर्ण निवास स्थान को गंगा जल छिड़क कर उसकी शुद्धि कर लें।
- ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान अवश्य करें. घर के मंदिर में विराजित देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी स्नान कराएं. मंदिर में एक अगरबत्ती भी जला दें.
- सूतक काल के बाद स्वच्छ भोजन खाना चाहिए. मतलब सूतक काल के बाद पकाया हुआ भोजन.
- यदि आपने सूतक काल के पूर्व खाना बनाया था, तो उसे बर्बाद न करें. तुलसी की पत्तियाँ डालकर भोजन की शुद्धि कर आप उस भोजन को परोस सकते हैं.
- किसी जरूरतमन्द इंसान या ब्राह्मण को दान-दक्षिणा भी ग्रहण के समापन के बाद ही करें.
- निर्धन लोगों को आप सफ़ेद चीज़ें दान में दें। जैसे कि दूध, चीनी या चावल.
इसे भी पढ़े :