Newsबड़ी खबर

Jio Phone Next कैसे बुक करें? जिओ फोन नेक्स्ट कैसे बुक करें

Jio Phone Next कैसे बुक करें? जिओ फोन नेक्स्ट कैसे बुक करें

हाल की खबरों को सुनकर और पढ़कर आप सभी लोगों ने Jiophone Next के बारे में जानकारी हासिल कर ली होगी. ऐसे में आप सभी के दिमाग में यह जिज्ञासा हो रही होगी कि, आख़िर Jio Phone Next कैसे बुक करें? दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Reliance Jio ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है की वह साल 2021 के अंत तक Jiophone Next की बिक्री शुरू कर देंगे.

मालूम हो कि, JioPhone Next की क़ीमत बहुत ही सुलभ केवल Rs 6,499 ही रखी गई है. जिसे की आप चाहें तो डायरेक्ट उतने पैसे देकर ख़रीद सकते हैं, या फिर EMI के ज़रिए भी अपना बना सकते हैं. वहीं इसके साथ आपको बहुत से data और कॉलिंग benefits भी प्रदान किए गए हैं.

यहाँ पर आज हम उन सभी विकल्पों के बारे में जानेंगे जिससे की आप आसानी से अपने लिए Jiophone Next बुक कर सकते हैं. तो फिर बिना देरी के चलिए जानते हैं की कैसे आप Jiophone Next की ख़रीदारी कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन के ज़रिए.

Jio Phone Next कैसे आर्डर करें?

मालूम हो कि, JioPhone Next बुक करने के मुख्य रूप से तीन विकल्प अभी के समय में उपलब्ध हैं, चलिए उन्ही के विषय में जानते हैं.

  • JioMart Digital Retailer : visit करें समीपस्थ Jio Mart Digital Retailer or
  • Online : visit www.jio.com/next or
  • Book Via Whatsapp :- whatsapp के ज़रिए – send ‘hi‘ to 70182-70182, एक बार confirmation पा लेने के बाद, आप visit कर सकते हैं nearby Jiomart retailer के पास और अपना Jiophone next, वहां से हासिल कर सकते हैं.

ऑनलाइन Jio Phone Next कैसे खरीदें?

चलिए अब जानते हैं की कैसे आप ऑनलाइन Jiophone Next बुक कर सकते हैं, उस विषय में विस्तार पूर्वक.

  • दोस्तों सर्वप्रथम पहले आपको Visit करना होगा Jio Official Portal, Jio.com
  • जिसके बाद आपको Login करना होगा, इसके लिए आपकों एक user name, password credentials बनाना होगा.
  • लॉगइन करने के बाद आपकों दिखाई देगा सभी Jio products एक ही page पर.
  • अब Select करें Jiophone Next Smartphone उसमें से.
  • अब आपको Fill up करना होगा अपना shipping address, phone number, और दूसरे ज़रूरी जानकारी.
  • फिर भुक्तान करना होगा दिए गए amount को वो भी अपने debit/credit card से.
  • अब JioPhone Next आपका book हो गया है सफलतापूर्वक.
  • आपके मोबाइल को भरे गए address पर कुछ दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा.

WhatsApp के ज़रिए JioPhone Next कैसे बुक करें?

यदि आप Whatsapp के ज़रिए अपना JioPhone Next बुक करना चाहते हैं तब ऐसे में,

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर whatsapp app खोलना होगा.
  • फिर उसमें 7018270182 वाले नम्बर पर “Hi” लिखकर भेजना है.
  • अब आपको आगे अपने jio फ़ोन की बुकिंग के लिए पूछा जाएगा.
  • फिर आप पेमेंट भी कर सकते हैं, यदि वहाँ पर निर्देशित किया जाए तब.
  • आख़िर में आपको एक confirmation message मिलेगा, जिससे आप अपना नया फ़ोन बताए गए जगह से collect कर सकते हैं.

ऑफ़्लाइन Jiophone Next बुक कैसे करें?

आप चाहें तो ऑफ़्लाइन यानी की समीपस्थ जियो फ़ोन के स्टोर से भी इसे ख़रीद सकते हैं.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने निकटवर्ती जीयो फ़ोन के स्टोर को जाना होगा.
  • वहाँ पर उन्हें इस फ़ोन के उपलब्धता के बारे में पूछना होगा.
  • यदि वहाँ पर हैं तब आप पैसों का भुक्तान कर उसे वहाँ से ले आ सकते हैं.

आप चाहें तो अपने लिए JioPhone Next ख़रीद सकते हैं वो भी बिना किसी financing option के उपयोग किए ही, बस आपको Rs 6,499 का भुक्तान करना होगा.

Model numberLS-5701-J
Front camera8 Megapixel
Back camera13 Mega Pixel
Android nameAndroid 11 Go Edition
GPU / ProcessorQualcomm Snapdragon 215 SoC up to 1.3GHz
Battery2500mAh
Screen pixels5.5-inch 720X1440 HD display
BluetoothYes
Network and sim4G VoLTE dual-SIM
Ram2GB/ 3GB RAM
Boot screenJio Next created by Google
Memory16GB, 32GB Range
FingerprintNO

क्या JioPhone Next ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मौजूद है?

जी नहीं, अभी के समय में JioPhone Next ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है. वर्तमान समय में Reliance ने कोई भी ऐसी घोषणा नहीं की है. जिससे की हमें ये पता चले की वो online platforms जैसे की Flipkart, Amazon, या Tata Cliq पर उपलब्ध हो. यदि ऐसी कोई जानकारी सामने आती है तब आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर इसकी जानकारी ज़रूर से मिल जाएगी.

क्या Reliance Jiophone NEXT दुकान पर उपलब्ध है?

जी नहीं, Reliance Jiophone NEXT दुकान पर उपलब्ध नहीं है।

क्या JioPhone Next में हमें Dual SIM Feature मिलेगा?

जी हाँ, हमें JioPhone Next में हमें dual sim feature मिलेगा।

आज आप ने क्या सिखा?

दोस्तों हमें पूर्ण विश्वास है कि, आप लोगों को Jio Phone Next कैसे बुक करें के बारे में पूरी जानकारी मिल सकी होगी. हम उम्मीद करते हैं कि, आप लोगों को ऑनलाइन Jiophone Next बुक करें के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि, आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए