हिंदी लोक

अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं बधाई संदेश, शायरी | Happy Babasaheb Ambedkar Jayanti Status, messages & Quotes in Hindi

BR Ambedkar Jayanti 2023 Wishes Images, Status | अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं बधाई संदेश, स्टेटस, शायरी : भारत के संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर जयंती प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के जन्मदिन के अवसर पर मनाई जाती है। इस बेहद ही खास दिन पर पूरा भारत वर्ष उन्हें भारतीय कानून और संविधान में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए सम्मान पूर्वक याद करते हैं। दलित उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं, इसके पीछे का कारण है कि, वह भारत में अस्पृश्यता के उन्मूलन के प्रमुख कारणों में से एक हैं। इस दिन को मनाए जाने के लिए लोग इनकी जन्म जयंती के एक दिन पूर्व से ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजने है। इस बेहतरीन लेख के जरिए हम आपको लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं वाला कॉन्टेंट लेकर आए है जो कि कई प्रमुख बिंदूओं पर रिसर्च कर तैयार किया गया है और आपको शुभकामनाएं , बधाई संदेश से लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले स्टेटस का भी कॉन्टेंट इस लेख में मिलेगा। हमारे द्वारा इस पोस्ट में  BR Ambedkar Jayanti 2023 Wishes Images, Status,आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं बधाई संदेश,अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं,भीमराव आंबेडकर जयंती स्टेटस,Babasaheb Ambedkar Jayanti Status In Hindi For WhatsApp,भीमराव आंबेडकर जयंती शायरी,डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शायरी,Bhimrao Ambedkar Sher Shayari in Hindi,आंबेडकर शायरी इन हिंदी,भीमराव आंबेडकर जयंती फोटो के आधार पर तैयार किया है, इस लेख को पूरा पढ़े और बहतरीन बधाई संदेश को अपने परिजनों के साथ साझा करें। दोस्तों यदि आपके मन में कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट कर पूछे आपके प्रश्नों का उत्तर देने में हमें बेहद ही खुशी होगी।

BR Ambedkar Jayanti 2023 Wishes Images, Status

happy-ambedkar-jayanti-hindi-wishes-status-messages-quotes
Babasaheb Ambedkar Jayanti Status

आज का दिन है बड़ा महान

बनकर सूरज चमका इक इंसान

कर गये सबके भले का ऐसा काम

बना गये हमारे देश का संविधान

Wish you a very Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है

हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है

नये युग की हमे पहचान बना डाला है

और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है।

Wish you a very Happy Ambedkar Jayanti

 

खाली नाम के यहा पर कितने भगवान हो गये,
लेकीन एकही भीम के करम से आज हम इन्सान बन गये,
जिन्हे चलना, संभलना याद न था
आज धूल से उठकर आसमान बन गये,
ये मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने,
अरे ठुकराया था उस दुनिया ने,
तो पहले गले से लगाया तुमने,

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

ना ही वो कंही के महाराजा थे।

ना ही कभी किसी के गुलाम बने।

पर छुआछूत की गुलामी मिटाई,

इसी वजह से वो इतने महान बने।

 

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी…

रातों की कहानी सितारों ने लिखी…

हम नहीं है किसी के गुलाम…

क्योंकि हमारी जिंदगी,

बाबासाहब जी ने लिखी!!

जय भीम !

Happy Ambedkar Jayanti

 

Read More : झंडू विगोरेक्स गोल्ड कैप्सूल के फायदे नुकसान। zandu vigorex gold capsule benefits hindi

आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं बधाई संदेश | Ambedkar Jayanti Wishes Greeting Message

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी… रातों की कहानी सितारों ने लिखी, हम नहीं है किसी के गुलाम, क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी जय भीम Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

 

नींद अपनी खोकर जगाया हमको,

आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको,

कभी मत भूलना उस महान इंसान को,

जमाना कहता है बाबासाहेब आंबेडकर जिनको,

हैप्पी आंबेडकर जयंती

 

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है. तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है. बदलेगा वक्त ओर जमाना भी. जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है. Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

 

कर गुजर गए जो वो भीम थे,

दुनिया को जगाने वाले भीम थे,

हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारों,

इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे.

हैप्पी आंबेडकर जयंती

 

खाली नाम के यहा पर कितने भगवान हो गये, लेकीन एकही भीम के करम से आज हम इन्सान बन गये, जिन्हे चलना, संभलना याद न था आज धूल से उठकर आसमान बन गये, ये मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने, अरे ठुकराया था उस दुनिया ने, तो पहले गले से लगाया तुमने, Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

Read More : श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी – Shradhanjali Messages in Hindi

अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

 

किसी ने कहा लोहा हैं हम
किसी ने कहा फौलाद हैं हम
माँ कसम भगदड़ मच गई उस समय वहाँ
जब हमने कह दिया कि “कट्टर भीम सैनिक” हैं हम
जय भीम… हेप्पी आंबेडकर जयंती

 

नजारों में नजारा देखा,

पर ऐसा नजारा नहीं देखा,

आसमान में जब भी देखा,

मेरे भीम जैसा सितारा नहीं देखा.

हैप्पी आंबेडकर जयंती

 

कर गुजर गए वो भीम थे भारत को जगाने वाले भीम थे हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

 

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में

हमारा है नमन उन बाबा के चरण में

है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में

आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में

Happy Dr. Ambedkar Jayanti

 

महान आदमी प्रसिद्ध आदमी से अलग होता है, वह समाज की सेवा करने को हमेशा तैयार रहता है. – डा. बी.आर. अंबेडकर Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

भीमराव अम्बेडकर जयंती स्टेटस | Babasaheb Ambedkar Jayanti Status

happy-ambedkar-jayanti-hindi-wishes-status-messages-quotes
Babasaheb Ambedkar Jayanti

कुरान कहता है मुसलमान बनो,

बाइबल कहता है ईसाई बनो,

भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो,

लेकिन मेरे बाबासाहेब का

संविधान कहता है मनुष्य बनो,

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

ममता, करणा और समता जिसका है आधार

हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार

हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने

खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने

Happy Ambedkar Jayanti

 

भीमराव आंबेडकर देश की शान है,

हर देशवासी के हृदय में विराजमान है,

देश और समाज के लिए किये कई बड़े काम है,

हमारे बाबासाहेब अम्बेडकर महान है.

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

रातों की कहानी सितारों ने लिखी,

हम नहीं है किसी के गुलाम,

क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी

जय भीम

Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti

 

देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था

गिरे हुए इंसान को स्वाभीमान सिखाया था

जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था

इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था

Wishing a very Happy Dr. Ambedkar Jayanti

Babasaheb Ambedkar Jayanti Status In Hindi For WhatsApp

 

नीले अर्श पर नीली घटा छायी है ….

तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है….

कोई नही पराया सारे भाई भाई है…

मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है…

छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो…

दिल से दिल मिलाने ये भिम जयंती आयी है…

 

यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो

सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए”

– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।

तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।

बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।

जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।

 

यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो

सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए”

– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

कोई भुला नहीं सकता

जिनका इतना महान काम है,

बाबासाहेब आंबेडकर प्रेरणा और

उत्साह का दूसरा नाम है.

भीमराव आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

भीमराव आंबेडकर जयंती शायरी (Bhimrao Ambedkar Jayanti Shayari)

 

ना किसी के हाथ में जिंदगी होती है,

ना किसी की तकदीर होती है..

मगर झुक जाता है,

सारी दुनिया का सर जिनके आगे यकीनन वहां पर,

मेरी भीमजी की तस्वीर होती है।।

 

जिसने सबको समझा इक समान

ऐसे थे बाबा साहेब हमारे महान

सबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया भीम ने

स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया भीम ने.

 

राष्ट्रवाद तभी ओचित्य ग्रहण कर सकता है,

जब लोगो के बीच जाती, नस्ल या रंग का..

अन्तर भुलाकर उसमे सामाजिक क्षातृत्व को,

सर्वोच्च स्थान दिया जाए।।

 

जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा

ऐसा इक रस्ता टीम बाबा बना गये

हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों

भीम ने इक नया इतिहास लिख दिया.

* जय भीम *

 

समानता का अधिकार है

पूरी दुनिया को बतला दो,

अब किसी के आगे झुकेंगे नहीं

गली-मोहल्ले में नीला झंडा लहरा दो.

Bhimrao Ambedkar Jayanti Ki Shubhkamnayen

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शायरी

 

भीम जैसा सूरज अगर निकला ना होता,

उन दलितों के जीवन में उजाला न होता..

मर गए होते यू ही जुल्म सहकर,

अगर हम भीम जैसा रखवाला मिला ना होता।।

 

सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं

अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं

जो भूल गये भिम के एहसान को हमेशा

ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।

 

हर फूल को शामिल कर के वह बागबान बना है,

बाबा साहेब के तमिरों से यह हिन्दुस्तान बना है।।

 

पैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला नहीं होता

बे रंग रहती ये ज़मी और आसमान का रंग नीला नहीं होता

भारत तो कब का कंगाल हो जाता यारो

अगर भीम राव आंबेडकर जैसे हीरा मिला नहीं होता

 

गरीबो और पिछड़ो का उत्साह बनना होगा,

बाबसाहेब आंबेडकर जैसा महान बनना होगा.

Bhimrao Ambedkar Sher Shayari in Hindi

 

जो उच निच मानता है,

मै उन्हें इंसान नहीं मानता..

जो बाबा साहेब को नहीं मानता,

मै उसे भारतीय नहीं मानता।।

 

भारत के जनसागर मे भीम सा कोई तारा नहीं

और बोधिवृक्ष से बढकर पेढ इतना कोई हरा नहीं

मानवता का जो ज्ञान धम्मग्रंथ में लिखा है

वैसा और कोई मजहब के ग्रंथ में भरा नाहीं

हमने देखे है इस देश के नेता मरे इसी देश के लोगो के हाथो

लेकिन मेरा भीमराव आंबेडकर किसी के बंदूक की गोली से मरा नहीं।

 

मौत का डर उनको लगता है,

जिनके कर्मो में दाग है..

हम तो बाबा साहेब की ओलाद है,

हमारे तो खून मे ही आग है।।

 

अगर मेरे पास कुछ नहीं है,

तो मुझे खोना नहीं सिर्फ पाना है,

गरीब या दलित होना अभिशाप नहीं

इसको मैंने इक वरदान माना है.

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

गुलाम बन कर जिओगे तो,

कुत्ता समझ कर लेट मारेगी ये दुनिया..

नवाब बन कर जिओगे तो,

शेर समझ कर सलाम ठोकेगी ये दुनिया।।

आंबेडकर शायरी इन हिंदी

 

फूलों को कहानी बहारों ने लिखी,

रातों को कहानी सितारों ने लिखी..

हम नहीं है किसी के गुलाम,

क्योंकि हमारी कहानी बाबा साहब जी ने लिखी।।

 

ममता,करणा और समता जिसका है आधार

हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार

हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने

खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने

 

बाबासाहेब की तरह शिक्षा पर जोर हो,

ना कोई पिछड़ा हो ना कोई कमजोर हो.

 

सुरज को क्या पता चांद क्या होता है,

जमीं को क्या पता आसमान क्या होता है..

जो जिंदगी भर भगवान के नाम पर भीख मांग में खाए,

उसको क्या पता भारतीय संविधान क्या होता है।।

 

बाबासाहेब की तरह शिक्षा पर जोर हो,

ना कोई पिछड़ा हो ना कोई कमजोर हो.

 

भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है

हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है

नये युग की हमे पहचान बना डाला है

और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है.।

 

भीमराव आंबेडकर जयंती फोटो

वो एक मसीहा है, उन तमाम लोगों का जिन्हें

ना शिक्षा का अधिकार था और ना ही पानी पीने का।

ना छुरी रखता हुँ,

ना पिस्तोल रखता हुँ,

जय भिम वाला हुँ,

दिल में जिगर और इरादों में तेज धार रखता हुँ…

Happy Ambedkar Jayanti

 

भीगी बिल्ली की तरह हर रोज जिने से तो

अच्छा है।

एक दिन ही जियो पर एक शेर की तरह

जियों!

 

मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वंतत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है|

डॉ. भीमराव आम्बेडकर!

 

आज का दिन है बड़ा महान

बनकर सूरज चमका इक इंसान

कर गये सबके भले का ऐसा काम

बना गये हमारे देश का संविधान

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए