फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प ग्रुप
फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प ग्रुप । Funny jokes in Hindi for whatsapp group
जिस तरह पौधाें के जीवंत रहने के लिए हवा, पानी बेहद जरूरी है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प ग्रुप के लिए लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प ग्रुप । Funny jokes in Hindi for whatsapp group
एक एयरलाइंस ने एक अनोखी योजना शुरू की…
‘आप टिकट खरीदें, साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त’!
इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कंपनी ने
सारी पत्नियों को फोन करके पूछा- यात्रा कैसी रही?
सभी का एक जैसा ही जवाब था- कौन सी यात्रा…!!!
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
‘पत्नी फेंको-लैला उठाओ’
अखबार के पिछ्ले पन्ने पर देखकर
अभी पति खुश होने की कोशिश कर ही रहा था कि
पत्नी की आवाज आयी- चश्मा ठीक से पहनो और फिर पढ़ो…!!
पति ने नजरें गड़ाई तो देखा, लिखा था – ‘पन्नी फेंको-थैला उठाओ’!!!
करवाचौथ के दिन जो पति टाइम से घर आएंगे,
वो पूजे जाएंगे…
.
और…
.
जो देर से आएंगे वो ‘ढंग से पूजे जाएंगे’!!!
पप्पू ने तरबूज वाले से पूछा: भाई, तरबूज पर थपकी मारने से तुम्हें कैसे पता चल जाता है कि लाल ही निकलेगा?
.
.
.
तरबूज वाला: मुझे क्या पता साहब, मुझे को पापा ने बताया था कि दो तरबूज पर थपकी मारो और फिर तीसरा ग्राहक को पकड़ा दो। इससे ग्राहक खुश हो जाता है
एक दर्जी बस में चढ़ा। उसके पास फोन आया। उसने फोन उठाया और बोला…
.
.
.
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा। इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।
चीन में एक बच्चा 9 महीने से 4 दिन पहले पैदा हो गया…
.
.
.
पैरंट्स ने उसका नाम रखा-Sudden Lee
पत्नी – मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो
शर्ट एक जगह पर थोड़ी सी जल गई।
पति – कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है।
पत्नी – मालूम था मुझे, इसलिए उस शर्ट का उतना ही कपड़ा काटकर
मैंने इस जली हुई शर्ट में जोड़ दिया…!!!
पत्नी – अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे?
पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) – जहां गम भी ना हो।
आंसू भी ना हो। बस प्यार ही प्यार पले।
पत्नी – देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता।
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी…!!!
अर्ज किया है…!!!
वो तो जोर नहीं चलता लड़कियों का गालिब
वाह-वाह…
.
वो तो जोर नहीं चलता लड़कियों का गालिब
वाह-वाह…
.
नहीं तो….?
.
दूध वाले से भी पूछतीं इसमें और कलर है क्या भैया…!!
पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया…
.
महिला वेटर – सर क्या लेंगे…?
.
पप्पू – आपका नंबर…
.
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से
पप्पू की हो गई जोरदार कुटाई…!!!
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप