News

50+ Funny Coronavirus Quotes And Coronavirus Jokes

Pandemic Quotes | Lockdown Quotes | Funny Pandemic Quotes

कोरोना महामारी को पूरे 2 साल हो चुके हैं। 22 मार्च 2019 को भारत में लाॅकडाउन की घोषणा की गई थी। पूरे भारत वर्ष ने बेहद ही कठिनाईओं के साथ कोराेना महामारी का सामना किया हैं। फिलहाल देश में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका हैं, ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं Pandemic Quotes | Lockdown Quotes | Funny Pandemic Quotes जिसे आप अपने सगे संबंधियों के साथ  सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आवश्यक रूप से शेयर करें.


Pandemic Quotes

आवश्यक सूचना
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना के कारण
सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
और अस्पताल में काफी भीड़ है वहाँ ना जाएं,
कृपया करके अपने नजदीकी चुनावी रैली में सम्पर्क करें,
कोरोना की उपस्थिति रैली में नगण्य है
ऐसा हमारे नेताओं के व्यवहार से पता चलता है,
इस प्रकार आप स्वयं को और अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते हैं….
धन्यवाद 🙏🙏🙏

बेदर्द बैठे हैं सरकारों में, क्या करोगे।
सुरक्षित हैं ये घरबारों में, क्या करोगे।।
चीख नहीं सुनाई देगी तेरी अंतिम सांसों की।
कान नहीं हैं दरबारों में, क्या करोगे।।
©®योगेश योगी किसान


तबियत का हाल कुछ ऐसा है,
कि कुछ कह नहीं सकते,,
पर दिल का हाल ऐसा है,
कि बिना कहे रह नहीं सकते,,
हाल-ए-कोरोना


Lockdown Quotes

कोरोना से बचने हेतु और इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु दिनचर्या में इन्हें अपनाएं 🙏💐🙏
धूप जरुर लें (विटामिन डी)
काढा (सोंठ,हल्दी,काली मिर्च, दालचीनी, लौंग)
आधा कप दिन में दो बार
हल्दी के साथ गर्म पानी
भस्त्रिका, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम प्राणायाम
दिन में दो बार विक्स या अदरक लौंग आदि मसालों की भाप अवश्य लें


मनुष्य होकर मनुष्य के लिए, हम क्या कर रहे हैं,
सिर्फ देख रहे हैं, लोग कैसे तड़प कर मर रहे हैं.


रोज़ साँसें यूँ अटक रही हैँ,
मानों धरती रुक सी गई हो,
गतिशील इस संसार में,
ना जाने कैसा विराम आया है,
हर इन्सान दुविधा में पड़ा है,
ना जी पा रहा ना मर,
बस अटका सा हुआ है


अपने परिजनों के ईलाज को
शहर दर शहर भटका हैं।
कोई अंतिम सांस में
किसी के दर्शन को तड़पा हैं।
शमशान में भी कतार लगी हैं,
जब से कोरोना का कहर बरपा हैं।

Coronavirus Covid 19 Funny Quotes and Jokes in Hindi

चीन वालों, तुम्‍हारा सत्‍यानाश हो,
सालों 4 आदमियों के बीच
उठने बैठने लायक तक नहीं छोड़ा

चीन ने Touch वाले
मोबाईल बनाये टी.व्‍ही. बनाई
घड़ी बनाई ये सब तो ठीक था
पर सालों ने तो Touch वाली
बीमारी भी बना कर रख दी


कोरोना ………..के कारण मेरी अंग्रेजी में
जबरदस्‍त इजाफा हुआ है
अब मैं सेनिटाइज़र बोलना
भी सीख गया हूँ


इस कोरोना ने हमें आलसी बना दिया,
ए दुनिया
वरना आदमी हम भी बड़े काम के थे।।


Funny Pandemic Quotes

वतन के लिये कुछ करना है,
तो घर पर ही रुक जा मेरे यार,
तुझे फ़र्क़ नही पड़ता होगा मगर,
मुझे फ़र्क़ पड़ता है,
फिर चाहे गिनती सो हो या हजार…!
तुम घर मे सुरक्षित हो,
क्यों दबे पांव निकलते हो यार,
तकलीफ़े मत बढ़ाओ,
देखो गिनती हो गयी पार हजार..!
हम अपना फर्ज निभाये तुम अपना,
हमारा साथ दो ना यार,
खिलाफ होकर क्यों लिख रहे हो,
अपनी ओर अपनो की जिंदगी में
दिन सिर्फ हजार..!


कोई दो वक़्त की रोटी
के लिए संघर्ष कर रहा हैं।
तो कोई.. दो वक़्त के नशे के लिए।
इस महामारी में,
कोई भूख से तड़प रहा हैं।
तो कोई.. नशे की तलब के लिए।


जिंदगी को इतना सीरीयस लेने
की जरुरत नहीं यारों
यहां से जिन्दा बचकर कोई नहीं जायेगा


जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे ऐ दोस्त,
मौत का सीजन चल रहा है वादा नहीं कर सकते…


Coronavirus Whatsapp Trending Messages in Hindi

घर को मंदिर और घर को ही मस्जिद मानना है
आओ हिंदुस्तान को कोरोना मुक्त बनाना है
यही संकल्प हमको कुछ और दिन चलाना हैं
फिर इसके बाद अपना अपना धर्म निभाना है


Funny Pandemic Quotes

यमराज भी जब डॉक्टर्स को लेने आते होंगे,
आंखों में आसूं लिए, सिर झुकाए सत सत बार सोच में पड़ जाते होंगे।
खुद की बनाई रीत पर विचार विमर्श कर जाते होंगे,
डॉक्टर् जब सामने पड़े मरीज के इलाज के लिए समय मांग जाते होंगे।

यमराज भी जब डॉक्टर्स को लेने आते होंगे।
यमराज भी जरूर सोच में पड़ जाते होंगे,
और हमारे डाक्टर एक एक मरीज की जान बचाने लग जाते होंगे।
धरती में जब भगवान कहे जाने वालो को लेे जाने आते होंगे,
यमराज भी जरूर सोच में पड़ जाते होंगे।


हम 60% युवाओ वाला देश है जान है तो जहान है
आर्थिक संकट तो हम मिलकर 1 माह में पछाड़ देंगे
मगर जो 100000 लोग मरे तो 21 साल पीछे हो जायेंगे।
घर में रहो खुश रहो खूब खाओ खून बढाओ
लोकडाउन के बाद थोड़ा तेज दौड़ना है।
दशरथ रांकावत “शक्ति”


मुश्किलों का दौर है, थमना नही है।
मां भारती का संकट हटाना है, थकना नही है!


Ramadan Ramzan Coronavirus Quotes in Hindi

आया है रमजा़न
आओ चलो खुदा से दुआ करे हम इन्सान
आर्ज़ू है कि खुश रहे हर बहन और भाईजान
अल्लाह ज़रूर होंगे हम पर महरबान


जितनी मुँह उतनी ही बातें हैं
देखा कुछ
सुना कुछ
बोला कुछ
ये अफवाहों की नगरी हैं
बस आग उगलती हैं
जरा सम्हाल कर चलना साहब
ये बेगुनाहों को कुचलती हैं


पर्याप्त साधन नहीं, न बदला रंग-ढंग।
लड़ते बिन हथियार के, कर्मवीर यह जंग।।
राजनीति बेपर्द है, बिगड़ी उसकी चाल।
तू-तू, मैं-मैं है शुरू, बजा रहे सब गाल।।


भारत कि लोकसंख्या १३५ करोड
अगर १ लाख कोरोना टेस्ट रोज करेंगे
तो कम से कम ३७ साल लगेंगे
उससे अच्छा घर पे रहो
सुरक्षित रहो


सुनसान सड़क से सदा आ रही है
अपने घर में रहो वबा आ रही है
नही हैं न उम्मीद ख़ल्क़-ए-खुदा
हमें बचाने दवा ओ दुआ आ रही है


समझ जाओ अभी भी वक्त है और साथ देदो उनका,
वरना कश्मीर से पत्थरबाजी की खबरे आना अब बंद हो गयी है!!!
#support_corona_warriors
#पत्थर_मत_मारो


कोरोना
जिसमे 100 प्रतिशत नुकसान है ,
कमाल है, इंसान फिर भी वह व्यापार करने जा रहा है,
सरकार, मीडिया चीख चीख कर कह रही, सड़क पे जाना खतरनाक है,
कमाल है, इंसन फिर भी मौत का दीदार करने जा रहा है ।।।


ना हो ख़फ़ा यूँ खुद से, ना हो यूँ मायूस
माना की यह यह रात गहरी है,
रख होंसला ,हिम्मत ना हार तू
अगली सुबह तेरी ही है!!

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए