नई दिल्ली: Best Budget Cars: अगर आप नई कार खरीदने जा रहे हैं तो हम आपके लिए बजट कार की लिस्ट लेकर आ रहे हैं। इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक कारें आती हैं। यहां हम आपको ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती हैं।
इसे भी पढ़ें- DA Hike : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलने वाला है बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में इतने फीसदी की होगी बढ़ोतरी
Maruti Suzuki Alto 800 और Alto K10
मारुती सुजुकी भारतीय बाजार में ऑल्टो नाम से दो कारें बेचती है। इसमें ऑटो 800 ( Alto 800) और ऑल्टो के 10 (Alto K10) आती हैं। ऑल्टो के 10 (Alto K10) दमदार इंजन और अपडेटेड फीचर्स के साथ आती है। वहीं ये ऑल्टो 800 से थोड़ी महंगी भी है। दोनों कारों में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं ऑल्टो 800 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये है। वहीं ऑल्टो के10 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है।
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट क्विड देश की एंट्री लेवल कार है और दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 0.8 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन 54PS की पॉवर और 72Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 68PS की पॉवर और 91 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं 1 लीटर इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें ORVM’s, डुअल फ्रंट एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें- DA Hike : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलने वाला है बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में इतने फीसदी की होगी बढ़ोतरी
मारुति ईको
मारुति ईको एक बेस्ट 7-सीटर फैमिली कार है। इसमें एक 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 73PS की पॉवर और 98 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी पर इसमें इंजन 63PS की पावर पैदा करता है। सीएनजी पर 20km/kg का माइलेज मिलता है। यह कार 5 और 7 सीटर दोनों में आती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.63 लाख रुपये है।