Hanuman Jayanti Wishes in Hindi | हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई सन्देश
Hanuman jayanti wishes in hindi – 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को हनुमान जयंती पूरे भारतवर्ष में बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाई जाएगी। भगवान श्री हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई संदेश देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। सभी हनुमान भक्त इस दिन एक दूसरे को पर्व की शुभकामानएं मोबाइल संदेश के जरिए भेजेंगे। हनुमान जयंती हिंदु धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है। यह एक वर्ष में दो बार मनाई जाती है।
इस पोस्ट की मदद से हम आप को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश वाले शायरियां और मैसेजेस उपलब्ध कराएंगे, जो आप अपने ईष्ट मित्रों, परिजनों, दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपके लिए कई बिंदुओं के आधार पर तैयार किया है, जो इस लेख के कॉन्टेंट को काफी सुंदर और रिच बनाता है।
इस पोस्ट में आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं मिल जाएंगे, साथ ही एक ही स्थान पर आपको हनुमान जन्मोत्सव की बधाई भी मिल जाएगी क्योंकि कई लोगों द्वारा हनुमान जयंती को हनुमान जन्म उत्सव के नाम से मनाया जाता है। इतना ही नहीं आपको hanuman jayanti wishes भी इसी पोस्ट में मिल जाएंगे। Lord Hanuman Jayanti wishesमें हमने कई ऐसी ऐसी शायरियां जोड़ी है जो आपने पहले कभी नहीं पढ़ी होंगी।
आप को Hanuman Jayanti Wishes in Hindi और happy hanuman jayanti wishes मिल सकेगी। यह लेख पूर्ण रूप से हिंदी भाषा केंद्रित है तो इस पर आपको पूरी सामग्री हिंदी में ही उपलब्ध कराई गई है। हनुमान जयंती बधाई संदेश भी आपको इस लेख के जरिए मिलेंगे वही हनुमान जयंती विशेस फॉर व्हाट्सएप क्योंकि इस सोशल मीडिया के जमाने को देखते हुए हमने Hanuman Jayanti wishes for WhatsApp भी इस लेख में जोड़ा है। इस लेख को पूरा पढ़ें और बेहतरीन हनुमान जयंती विशेष का लाभ उठाएं और अपने परिजनों के साथ साझा करें।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं | Hanuman Jayanti Wishes in Hindi
Table of Contents
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान,
जय श्री हनुमान जय श्री राम,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई | Hanuman Jayanti ki Subhkaamnaye
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश टिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा
जय श्री राम जय श्री हनुमान
!! शुभ हनुमान जयंती !!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
हनुमान जी, हनुमान जी दया भक्तों पे कर दो हनुमान जी,
सच्चे मन से जो आये फूल भावना के लाये
उनकी झोलीयां भरदो हनुमान जी।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर ।
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
Hanuman Jayanti Wishes in Hindi
मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान.
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
हाथ जोड़कर करू विनती प्रभु राखियो मेरी लाज
इस डोर को यु ही बांधे रखना मेरे वीर बजरंगी महावीर
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल देह लाली लसे,अरु धरि लाल लंगूर,
व्रज देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर,
आप सभी को हनुमान जंयती की शुभकामनाएं।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
सत्य और प्रेम की शपथ,
खाने वाले बहुत हैं,
लेकिन प्यार और भक्ति में सीना फाड़ने,
वाले सिर्फ भक्त हनुमान थे,
हनुमान जयंती की बधाई।
Also read: Mahavir Jayanti 2024 | भगवान महावीर जयंती कब और क्यों मनाई जाती है
Lord Hanuman Jayanti Wishes
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
Happy Hanuman Jayanti
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोडा गरम है
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है |
चरण शरण में आयें के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महा वीर हनुमान
जय बजरंगबली!
जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से
आज जन्म दिवस है उस बलवान का..
मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का
वीर हनुमान जयंती की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई!
जिनके मन में हैं श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं सबसे वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
Hanuman Jayanti Wishes in Hindi
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाईया!
जो मुश्किल से मिले वो है प्यार,
जो नसीब से मिले वो है हनुमान,
आपकी याद से शुरू होती है मेरी सुबह,
तो फिर कैसे कहदू मेरा दिन खराब है।
Happy Hanuman Jayanti.
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान,
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का,
वहीं लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।
जय बजरंगबली!
दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान,
करते हर भक्त के पूरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में।
जय बजरंगबली! – Hanuman Jayanti 2024
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।
Happy Hanuman Jayanti.
Happy Hanuman Jayanti Wishes
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं
नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है ||
हनुमान जयंती की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किस की है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
जय बजरंगबली!
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे..
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे..
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया..
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की
ढेर सारी बधाई हो !
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का,
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
हनुमान जयंती बधाई सन्देश
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
भीड़ पड़ी तेरे भक्तो पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
जय बजरंगबली! – Happy Hanuman Jayanti 2024
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की..
बल जिसका ऊंचा हो,
मन जिसका भोला हो,
सबके संकट को वह हरता हो,
जिसके मन में सिर्फ राम ही बसा हो,
जिसका आज नन्मदिन हो,
वो सिर्फ हमारे बनरंगबली हो,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Hanuman Jayanti Wishes for WhatsApp
दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में.
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपडे और जेवर
पर कहां से लाओगे राम भक्तो वाले तेवर
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाये
लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं
निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं
हां मैं वीर हनुमान हूं।
जय बजरंगबली!
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे..
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे..
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया..
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की
ढेर सारी बधाई हो !
बजरंग जिनका नाम है,
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है,
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया।
Hanuman Jayanti Wishes FAQs
Q. हनुमान जयंती क्यो मनाया जाता है?
Ans. भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जयंती मनाया जाता है।
Q. भगवान हनुमान किसका अवतार है?
Ans. भगवान हनुमान देवों के देव महादेव के 11वें अवतार हैं।
Q. भगवान हनुमान को किसका सबसे बड़ा भक्त माना जाता है?
Ans. भगवान हनुमान को दशरथ नंनद प्रभु श्री राम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है।