Nagda News : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा शहर में बेहद ही चौकानें वाला मामला प्रकाश में आया है. जिसके वायरल विडियो को देखकर और हमारी खबर पढ़कर हर कोई अचरज में पड़ जाए. असल में नागदा (Nagda News) रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग भिखारी द्वारा अचानक नोटों की बारिश करने का विडियो वायरल हुआ है. बारिश भी 100 और 50 के नए नोटो की. प्लेटफार्म पर भिखारी के आसपास नोट बिखरे देख रेलयात्री भी हैरत में पड़ गए. जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि नागदा रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी का किसी से विवाद चल रहा है.
नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भिखारी ने की नोटों की बारिश
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पहुंची तो पूरा नजारा देख कर चौंक गई. एक बुजुर्ग भिखारी प्लेटफार्म पर बैठा हुआ था और उसके आसपास 100, 500 के नोट बिखरे हुए थे. जीआरपी के जवानों ने प्रत्यक्षदर्शियों से खोजबिन की, तो उन्होंने बुजुर्ग भिखारी का नोटों से बारिश करना बताया.
भिखारी की स्थिति देखकर कोई भी मदद करने को तैयार हो जाए मगर जब आसपास हजारों रुपए के नोट बिखरे हुए दिखाई दिए तो रेलयात्रियों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. रेलवे स्टेशन पर दिन भर भिखारी के नोटों को लेकर चर्चा चलती रही. रेलयात्री कहते हुए सुनाई दिए कि भिखारी बुरहानपुर का रहने वाला है और काफी मालदार है.
पूरे घटनाक्रम का स्टेशन पर मौजूद लोगों ने ने वीडियो भी बनाया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भिखारी नाराज दिखाई दे रहा है और आसपास नोट बिखरे हुए पड़े हैं. लोगों ने बताया कि जीआरपी के जवानों ने सारे नोट समेटकर भिखारी के सुपुर्द कर दिए. घटनाक्रम के चलते आधे घंटे तक भिखारी के आसपास रेलयात्रियों का मजमा लगा रहा.
यहां देखें वायरल विडियो
इसे भी पढ़े :