Newsबड़ी खबर

48MP कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन

Tecno Spark 7 Pro smartphone भारत में लॉन्च हो चुका है. smartphone को 48 MP AI ट्रिपल रियर कैमरा, 90 Hz रिफ्रेश रेट, हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा गया है. टेक्नो स्पार्क 7 प्रो (TECNO SPARK 7 Pro) दो रैम वैरियंट 4GB और 6GB रैम के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. इसमें 64 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है. SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर (Limited Period Offer) पर 10% छूट का लाभ उठा सकते हैं. टेक्नो स्पार्क 7 प्रो फोन 28 मई 2021 से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

Tecno Spark 7 Pro की कीमत

टेक्नो स्पार्क 7 प्रो के 4GB रैम+64GB स्टोरेज वैरियंट का मूल्य 9999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत अभी इसे 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे, वहीं टेक्नो स्पार्क 7 प्रो के 6GB रैम+64GB स्टोरेट वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है, जिसे अभी आप 9,900 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन आल्प्स ब्लू, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं.

Tecno Spark 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Tecno Spark 7 Pro में 6.6 इंच का HD+ (720 x 1600) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. फोन 89% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. smartphone में 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है.

tecno-spark-7-pro-launched-with-48-mp-camera-and-90-hz-refresh

smartphone MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इतना ही नहीं प्राइमरी कैमरा 48 mp का है, इसके साथ डेप्थ कैमरा और एआई लेंस दिया गया है. टेक्नो स्पार्क 7 प्रो फोन के कैमरे में वीडियो बोकेह, एआई वीडियो ब्यूटी, 2K क्यूएचडी रिकॉर्डिंग, शॉर्ट वीडियो जैसे अन्य वीडियो मोड को सपोर्ट करता है.

इतना ही नहीं smartphone टाइम लैप्स मोड, स्माइल शॉट, सुपर नाइट मोड, नाइट पोर्ट्रेट, आई ऑटो-फोकस, क्वाड फ्लैश जैसे यूनिक फीचर्स भी दिए गए हैं. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग का शौक रखने वालों के लिए इस smartphone में 8mp का कैमरा मौजूद है.

डुअल एडजस्टेबल फ्लैशलाइट के साथ आता है, जो कम रोशनी में भी सही सेल्फी लेने में मदद करता है. smartphone में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. मालूम हो कि, इसमें Face Unlock और Fingerprint Security जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status