Newsसेहत

राजस्थानी गट्टे की सब्जी की रेसिपी | Gatte ki Sabzi Recipe in Marwadi

राजस्थानी गट्टे की सब्जी की रेसिपी | Gatte ki Sabzi Recipe in Marwadi

राजस्थानी व्यंजन की थाली में गट्टे की सब्जी अनिवार्य सी है. इसके रंग और स्वाद के चर्चे केवल राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत देश में होते हैं. खासकर गर्मियों के मौसम जब हरी सब्जी थोड़ी कम मिलने लगती है, तब आप बेसन और दही की मदद से यह स्वादिष्ट सब्जी बना सकती हैं. तो आइये लेख के जरिए जानते हैं राजस्थानी गट्टे की सब्जी की रेसिपी, स्टेप बाई स्टेप पूरी विधि

गट्टे की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

गट्टे बनाने के लिए

  • बेसन – 1 कप
  • दही – 3 छोटे चम्मच
  • लाल मिर्च – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी – ¼ छोटा चम्मच
  • नमक – 1 छोटा चम्मच
  • बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
  • तेल – 2 छोटे चम्मच
  • पानी – 2 बड़े चम्मच

मसाला बनाने के लिए

  • तेल – 3 बड़े चम्मच
  • प्याज बारीक कटे हुए – 2 मध्यम आकार के
  • अदरक लहसुन का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच
  • टमाटर – 2 से 3
  • हरी मिर्ची – 2
  • धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च – 1 बड़ा चम्मच
  • नमक – 1 बड़ा चम्मच
  • गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
  • दही – 4 बड़े चम्मच
  • हरा धनिया – 1 बड़े चम्मच बारीक काटा हुआ

गट्टे की सब्जी बनाने की विधि

दोस्तों सबसे पहले गट्टे बनाने के लिए कटोरे में एक कप बेसन ले ले. जिसके बाद इसमें अजवाइन को हाथों से थोड़ा मसलकर डालें. अब इसमें लाल मिर्ची, हल्दी नमक और दही मिलाएँ. डाली गई सभी सामग्री को हाथों की मदद से अच्छे से मिलना शुरू करें. मिश्रण को रोटी के आटे की तरह गूँथना है. सभी सामग्री को अच्छे से मिला लेने के बाद अब इसमें थोड़ा-थोड़ा कर पानी डालें. जिसके बाद एक कप बेसन के लिए आपको 2 बड़े चम्मच पानी लगेगा. इसे गूँथने के बाद 10 मिनट तक के लिए ढँक कर रख दें. ताकि आटा सेट हो सके.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe
rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe
rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe
rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

अब आप टमाटर और हरी मिर्ची को मिलाकर एक बेहतर सा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट का इस्तेमाल सब्जी का मसाला बनाने के लिए किया जाएगा.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

जिसके बाद आप एक खाली पैन में तेल डालें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

तेल गरम होते ही उसमें जीरा डालें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

अब इसमें बारिक कटी हुई प्याज डाले.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

प्याज को हल्का सुनहरा होने तक भुने और उसके बाद उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल दें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

अदरक लहसुन के पेस्ट को डालने के बाद मसाले को 1 मिनट तक पका लें और इसमें लाल मिर्च, धनिया पाउडर, नमक, हल्दी, गरम मसाला डालें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

मसाले को डालने के बाद इसमें टमाटर का पेस्ट मिलाएँ और 2 मिनट तक पका लें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

आपको 2 से 3 मिनट बाद मसाले में बाहर की ओर तेल दिखाई देगा, जिसका मतलब है कि यह मसाला अच्छी तरीके से पक गया है. जिसके बाद बारी है इसमें दही को मिलाने की. लेकिन दही को आप एक साथ न मिला लें वरना दही फट भी सकता है. ध्यान रहे मसाले में दही थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिलाएँ. और गैस की आंच को तेज ही रखें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

दही मिलने के बाद मसाले को ढँक कर 2 मिनट के लिए पका लें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

गट्टे तैयार करने के लिए गूँथे हुए आटे को आप अच्छे से रगड़ लें.आटे से गोलियां बना लें और उन गोलियों को घुमाते हुए लंबा कर लें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe
rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

कड़ाही में पानी को उबालें और उबलते हुए पानी में यह आप इस रोल को मिला दें. दोस्तो बेहद ही ध्यान रखें कि उलबते हुए पानी में एक-एक करके ही रोल मिलाएँ.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

आपको इसमें रोल को 10 मिनट तक उबालना है जैसे ही यह पक जाएंगे वैसे ही आपको यह ऊपर तैरते हुए दिखाई देंगे. गट्टे के रोल के ऊपर आपको सफ़ेद दाने जैसे दिखाई देगा, जिससे यह पता लग जाएगा कि गट्टे का रोल पूरी तरह से पक गया है.पानी से निकालकर चाकू की मदद से एक जैसे गोल-गोल काट लें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

ग्रेवी बनाने के लिए गट्टे को उबलने के लिए जिस पानी का इस्तेमाल किया था उसी पानी को मसाले में मिला दें. अब आप पानी अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकती हैं.उबलते हुए मसाले में गट्टे को मिला दें. गट्टे डालने के बाद आप सब्जी को कम से कम 5 मिनट तक पका लें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

आखिर में इस पर हरा धनिया डाल दें.

rajasthani-gatta-sabzi-recipe
Rajasthani Gatta Sabzi Recipe

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status