
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के नए अध्याय की शुरुआत होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ एक नई शुरुआत करेगी। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है इस बारे में हम आपको बताएंगे। तो चलिए देखते हैं।
जायसवाल और राहुल हो सकते ओपनर
टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी और अब रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद ये दोनों की जगह फिक्स मानी जा रही है।
मिडल ऑर्डर में गिल लेंगे कोहली की जगह
टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साई सुदर्शन डेब्यू कर सकते हैं और उनको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा शुभमन गिल कप्तान हो सकते हैं जो चौथे नंबर पर एक नई भूमिका में नजर आएंगे ऐसी चर्चा चल रही है।
इसके अलावा करूण नायर को भी मौका मिल सकता है जिनकी 8 साल बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो रही है। विकेटकीपिंग की भूमिका ऋषभ पंत निभाएंगे ये तय हैं।
ऑलराउंडर में जडेजा का अनुभव
ऑलराउंडर की बात करें तो स्पिन गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा होंगे जो स्पिनर और बतौर बल्लेबाज भूमिका निभाएंगे। उनका अनुभव काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।
गेंदबाजी में दिखेगी धार
तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की किन खिलाड़ियों के साथ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया खेलती हैं।
Team India संभावित प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करूण नायर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
Read More:इंग्लैंड सीरीज के लिए बदल गया कोच, BCCI ने 2 मैच खेलने वाले इस क्रिकेटर को दिया मौका