बैंक मैं मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र | Application for changing mobile number in bank in Hindi

बैंक मैं मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र | Application for changing mobile number in bank in Hindi | Bank me mobile no badane ke liye application

बैंक मैं मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र (Application for changing mobile number in bank)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया, उज्जैन
अलखनंदा नगर
मध्यप्रदेश
विषय – बैंक में संलग्न मोबाइल को बदलने के निवेदन पत्र.
महोदय,
विनम्र अनुरोध हैं कि मेरा आपके बैंक में सेविंग अकाउंट हैं जिसका खाता क्रमांक 1887559861 हैं. निजी कारणों के कारण मेरा पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया हैं. जिसके कारण में खाते से जुड़े लेनदेन के सभी मैसेज सुविधा से अभिनज्ञ हूं. अतः आपसे मेरा अनुराेध है कि नया मोबाइल नंबर दर्ज करे. मुझे आशा हैं कि आप मेरी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करेंगे.
पुराना मोबाइल नंबर :-
नया मोबाइल नंबर :-
धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर : अपनी sign करे.
| ♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
| WhatsApp पर हमसे बात करें |
| WhatsApp पर जुड़े |
| TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
| Google News पर जुड़े |
इसे भी पढ़े :
- बैंक चेकबुक के लिए आवेदन पत्र | Application Letter for Bank Cheque book in Hindi
- ATM कार्ड जारी करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र | Application for issue ATM Card in Bank
- सीम कार्ड गुम हो जाने पर एफआई के लिए आवेदन कैसे लिखे ?