नई मम्मियों के लिए बेस्ट है रुबीना दिलैक से इंस्पायर्ड 6 स्टाइलिश लुक्स: Rubina Inspired Outfit

Rubina Inspired Outfit: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेसेज में से एक रुबीना दिलैक खूबसूरती और स्टाइल के मामले में बॉलीवुड की हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं। रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी कोई न कोई तस्वीर शेयर करती ही रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने डेढ़ साल पहले जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने फिटनेस को नजर अंदाज ना करते हुए खुद को फिट रखने का हर संभव प्रयास किया। ये टीवी एक्ट्रेस एक से एक शानदार लुक्स के जरिए न्यू मॉम्स के लिए इंस्पिरेशन भी बन चुकी हैं। उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल स्टाइल का खजाना है। ऐसे में हम आपके लिए रुबीना दिलैक के 6 स्टाइलिश कलेक्शन लेकर आए हैं जो नई मम्मियों के लिए बेस्ट है।डेनिम में कूल अंदाज़रुबीना का ये बेधड़क अंदाज देखने लायक है, जिसमें वो काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं। उनका यह ऑल-ब्लू डेनिम अवतार देखकर कहा जा सकता है कि कैसे सादगी के साथ भी जबरदस्त स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। उनका यह कूल और ट्रेंडी लुक नई मम्मियों के लिए काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश फैशन का परफेक्ट एक्जांपल सेट करता है। वीकेंड आउटिंग हो या डे कैज़ुअल डेट्स दरअसल ये लुक हर मौके के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।ऑलिव ग्रीन साड़ी में देसी ग्लैमररुबीना की फ्लोरल ऑलिव ग्रीन साड़ी में उनका देसी अंदाज़ देखने लायक है। इसके साथ उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया है। सिंपल ब्रेसलेट, खुले बाल और हैवी झुमकों के साथ उन्होंने इस लुक कंप्लीट किया है। ये सादगी भरा एलिगेंट लुक नई मम्मियों ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश ऑप्शन हो सकता है।क्यूट और कम्फर्टेबल फ्लोई मिनी ड्रेस एक्ट्रेस का यह खूबसूरत लुक हाल ही में बनी नई मां के लिए एकदम परफेक्ट है फ्लोई मिनी ड्रेस बॉडी को कंफर्ट देती है और इसके साथ ही काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश भी लगती है इस लोक में रुबीना दिलैक ने सॉफ्ट फैब्रिक वाली फ्लोरल ए लाइन ड्रेस को मैचिंग लाइटवेट ट्रक के साथ पर किया हुआ है जो कांबिनेशन देखते ही बनता है। इस तरह की ड्रेस डेली एरिया को कर करती है और न्यू मॉम्स के लिए एक्स्ट्रा कवरेज देती है।को-ऑर्ड सेट में स्मार्ट अंदाजरुबीना के इस लुक देखकर कहा जा सकता है कि एक सिंपल को-ऑर्ड सेट भी ग्लैमर का तड़का लगा सकता है। उन्होंने इसमें ब्लैक एंड व्हाइट चेक्स का टू- पीस कैरी किया है, जिसमें हाई वैस्ट पैंट के साथ क्रॉप टॉप काफी स्टाइलिश लग रहा है। को-ऑर्ड सेट्स आजकल ट्रेंडिंग में है और यह मॉडर्न लुक्स की पहचान बन चुके हैं। यह लो मेंटेनेस होने के साथ-साथ स्ट्रक्चर्ड लुक भी देने में मदद करते हैं। इससे बॉडी बैलेंस्ड दिखती है।नियॉन पैंट सूट में मॉडर्न टचमॉडर्न मम्मियों के लिए यह लुक परफेक्ट है। रुबीना ने इस लुक में नियॉन पैंटसूट को ओपन हेयरस्टाइल के साथ बखूबी पेयर किया है, जो उनके स्टाइल को और भी हाइलाइट करता है। उनका ब्राइट कलर वाला यह पैंटसूट नई माओं के लिए ऑफिस हो या कैज़ुअल आउटिंग्स के लिए परफेक्ट चॉइस है।गुलाबी शरारा सूटरुबीना दिलैक ने इस खूबसूरत तस्वीर में गुलाबी रंग का शरारा सूट वेयर किया है, जिसमें वह ग्रेसफुल नजर आ रही हैं। यह लुक स्पेशली उन न्यू मम्मियों के लिए परफेक्ट है, जो ट्रेडिशनल वियर में भी स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिखाना चाहती हैं। रुबीना ने इस लुक को छोटे झुमके और मांग टीका के साथ पेयर किया है, जो इसे और ज्यादा एलिगेंट बना देता है।Related