'रविंद्र जडेजा को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बना देना चाहिए'

दिल्ली: रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में नेतृत्व को लेकर बड़ा मुद्दा पैदा हो गया है. ऐसे में टीम इंडिया को अपने अगले कप्तान के चयन को लेकर एक बड़ा फैसला लेना होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. पिछले साल गिल को टेस्ट प्रारूप में उप-कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन वह अभी तक टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. अब तक 32 टेस्ट मैचों में उनका औसत सिर्फ 35 का रहा है.
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा को कप्तान के रूप में नियुक्त करने का सुझाव दिया है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह मत भूलिए कि जडेजा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्हें इस चर्चा में शामिल किया जाना चाहिए. अगर आप किसी युवा खिलाड़ी को दो साल ट्रेनिंग देकर कप्तान बनाना चाहते हैं, तो जडेजा भी दो साल तक कप्तानी कर सकते हैं. भारत उन्हें उप-कप्तान भी बना सकता है. शायद यह मेरा वाइल्ड कार्ड सुझाव हो सकता है.”
गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी अश्विन ने सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर गिल आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाते हैं, तो इससे उनकी नेतृत्व क्षमता को लेकर धारणा मजबूत हो सकती है. लेकिन, अश्विन ने यह भी चेताया कि टेस्ट कप्तानी सिर्फ एक अच्छे आईपीएल सीजन पर निर्भर नहीं हो सकती.
पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा, “मैं चाहता हूं कि गुजरात टाइटंस आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचे. अगर गिल वहां सम्मान हासिल करते हैं, तो उनकी कप्तानी की राह आसान हो सकती है. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी एक सीजन की बात नहीं है. एक लीडर को देश के फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की भी जानकारी होनी चाहिए.”
Related News