नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस । Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnaye Status
नव वर्ष जिसका हर आयुवर्ग के लाेगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन साल 2023 का नववर्ष कुछ अलग है। साल 2019-2020 का पूरा साल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क से मुंह छिपाने में बीत गया। कोरोना महामारी ने जहां लोगों से एक दूसरे की दूरियां बढ़ा दी वहीं लोगों को स्वच्छता का महत्व भी समझा दिया।
खैर महामारी के दौर में ही पूरी दुनिया एक बार फिर नव वर्ष 2023 के स्वागत को आतुर है। इसके लिए हम आपके लिए लाएं है। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस । nav varsh ki hardik shubhkamnaye status जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को भेजकर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस । nav varsh ki hardik shubhkamnaye status
Table of Contents
चारों तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई।
गणेश हरैं सब विघ्न आपके. लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ । खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं. तरक्की हो दिन रात। कान्हा आपको दें कामयाबी . राधारानी दें आपको प्यार। नव वर्ष यह सब दे आपको. यही दुआ है मेरी आज। आपको आपके परिवार को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें
शांति, खुशहाली और दोस्ती से भरे नए साल के लिए मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं!!
अच्छी यादों का आचार डालिये और सालो साल रखिये, बुरी यादो की चटनी बनाइए और दो दिन में खत्म कीजिये। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार
नया साल सिर्फ तारीखों का बदलना नहीं है पर दिशाओं का बदलना है। इसका मतलब सिर्फ कैलेंडर बदलना नहीं है बल्कि नए वादे करना भी है। इसका मतलब मात्र काम बदलना नहीं है, नज़रिया बदलना है। यह फल बदलने नहीं पर आस्था, ताकत और ध्यान बदलने को लेकर है। आशा है आप संकल्प लेंगे और सबसे अच्छा नया साल बनाएंगें
इस नए साल की नई शुरुआत के मौके पर प्यार, खुशियों, शांति और उत्साह का तोहफा आपका हो!!
नाभि पर हल्दी लगाने का फायदा और स्वास्थ्य लाभ
नव वर्ष शुभकामना संदेश । nav varsh ki hardik shubhkamnaye status
हिन्दू नव वर्ष बधाई संदेश और शुभकामनाएँ मेसेज नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते हैं
Nav varsh ki shubhkamnaye patra in hindi नई सोच, नए इरादे और कुछ नया कर गुजरने की चाहत के साथ मोहनी परिवार की ओर से नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को #नववर्ष_2023 की हार्दिक शुभकामनाएं !
नया साल आपके लिए अब तक का सबसे अच्छा साल हो। खुशियों से भरा नया साल मुबारक!!!
“रात का चाँद सलाम करे आपको, परियों की आवाज़ आदाब करे आपको। सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा, नए साल के हर पल में प्रसन्न रखे आपको। Happy New Year”
सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दु:ख भाग्भवेत्॥ परिवार की तरफ से आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं आप को व आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये, नए साल का हर नया दिन आपके लिए सुख, समृद्धि और सफलता लाये ।
आप सभी प्रियजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ । आपको और आपके पूरे परिवार को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं। नववर्ष की हार्दिक बधाई।
आपका वर्ष स्वस्थ, प्रगतिमय तथा ज्ञानप्रद हो। नया साल आपके जीवन में ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर आये इस आशा के साथ नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
नववर्ष 2023 आप सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और प्रसन्नता लाने वाला हो। आपको और आपके पूरे परिवार को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि नया साल आपके जीवन में सुख, शांति व समृद्धि लेकर आये। सभी देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ||
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस । nav varsh ki hardik shubhkamnaye status
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है। Happy New Year
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं, अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं, कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं।
एक नया वर्ष एक खाली किताब के पन्नो की तरह है, और कलम आपके हाथों में होती है, यही आपके लिए एक सुंदर कहानी लिखने का मौका है। नववर्ष की शुभकामना।
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! Happy New Year Dear
Happy New Year 2023 Wishes for Sweetheart
“A very Happy New Year to you my love. May we both enjoy this year together lost in each other’s love and company.”
“Warm wishes on New Year my beloved. I wish that this upcoming year be full of good and romantic times for both of us.”
1. As we have reached the end of this year, I want to wish you an amazingly beautiful year ahead… May the upcoming year bring us more joyous moments to make our relationship stronger and healthier…. With lots of love, Happy New Year to you my darling.
2. Happy New Year to the most special person in my life… May the upcoming year is the starting of new romance and new story of love for you and me… Looking forward for living this year with you in my arms…. With hugs and kisses, I wish you all the happiness in 2023.
3. May the smile on your face, sparkle in your eyes and warmth in your hug keep on adding more romance in our lives as we enter another year…. You are the only one who has made me fall in love and I am thankful to you…. Wishing you a very Happy New Year my love.
4. Last year I fell in love with you and coming year I would want to fall in love with you yet again… Mesmerized by your charm and your love, I just want to spend the coming year and many more years, just with you…. Happy New Year to my lady who is my world.
Romantic Happy New Year Messages for Sweetheart
5. Lying in your arms, listening to your heart beats makes a regular day special for me…. With you in my life, this year will always be special and I am excited to live another year with you, with your arms around me and heart beating just for me…. Happy New Year my sweetheart.
6. As we enter another year, I want to promise you that I will love you more with every passing day… I will make the coming year more romantic and more beautiful time for both of us…. Wishing you a wonderful and cheerful New Year, loaded with love and kisses.
7. Wishing a Happy New Year to the most charming and loving man…. May we walk through another year, holding hands, sharing laughter and loving each other…. May our bond of love get stronger and happier as we grow as a couple. May God always bless us!!!
8. God has an amazing plan for you this year… 12 months full of romance, 365 days of hugs and kisses to make 2021 more interesting for you… With beautiful showers of love and passion, I am hopeful you will have a romantic year with me….. Happy New Year my love.
9. When I look back, I see a beautiful year with you, full of sweet memories of our love…. And as we progress into another year, I wish we have many more reasons to smile and love each other to make it another year of love for us…. Wishing you a lovely New Year my dear.
10. New Year is just the perfect occasion to thank you for making the last year so special for me… And to promise you that I will make the New Year all the more special for you…. With lots of love and tight hugs, I wish you a romantic and blessed Happy New Year my darling.
Also Read –