Nagda News. बागरी महिला मंडल खाचरौद की अगुवाई में खाचरौद थाना प्रभारी को अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए जाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया है कि, खाचरौद तहसील के गांव कंचन खेड़ी क्षेत्र के आसपास अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए बागरी महिला मंडल आगे आया है।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि क्षेत्र में अवैध बिक्री जोरों पर है। जिसे बंद कर हमारे घर परिवार का नाश होने से बचाए। ज्ञापन देते समय ऑल इंडिया चंद्रवंशी समाज मध्य प्रदेश प्रभारी शंभू सिंह सोलंकी, चंद्रवंशी बागरी समाज ग्राम अध्यक्ष अमरचंद चंद्रवंशी, मदनलाल चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, राकेश यादव, पवन चंद्रवंशी, प्रभु लाल चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, जगदीश चंद्रवंशी, सत्यनारायण चंद्रवंशी, प्रेम बाई चंद्रवंशी, सीताबाई चंद्रवंशी, नंदी बाई चंद्रवंशी, कचरी बाई चंद्रवंशी, सोहन बाई चंद्रवंशी, पवन बाई चंद्रवंशी, कैलाशी बाई चंद्रवंशी, अवंती बाई चंद्रवंशी आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
विद्या नगर में पत्नी पर प्राणघात हमला करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार
Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।