Newsहिंदी लोक

लोन की ईएमआई (EMI) कम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र | Application to reduce the installment of education loan

शिक्षा ऋण की किश्त कम करने के लिए एप्लीकेशन | Application to reduce the installment of education loan

दोस्तों वर्तमान समय में हर व्यक्ति को बैंक ऋण यानी की लोन की आवश्यकता होती है। कारण मंहगाई के दौर में घर परिवार चलाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में आज हम बात करने वाले है कि लोन की ईएमआई (किश्त) कम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र किस प्रकार लिखा जाता है। कई बार ऐसा होता है कि हम लोन लेने के बाद किन्ही कारणों से बैंक की क़िस्त का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमारे ऊपर बैंक द्वारा अतिरिक्त चार्ज यानी की पैनल्टी लगा दी जाती है। ऐसी परिस्थिति में चिंता करने की कोई बात नहीं है, हम पोस्ट के जरिए आपके लिए आवेदन पत्र का नमूना लेकर आए हैं। जिसके जरिए बैंक को अपनी स्थिति के बारे में सूचित कर उन्हें ‘ऋण की ईएमआई कम करने’ या ‘लोन की चुकौती अवधि बढ़ाने’ का अनुरोध कर सकते है। यदि बैंक आपके अनुरोध से सहमत है, तो वे आपके ऋण अवधि को बढ़ाते हैं जिससे EMI (equated monthly installment- मासिक किस्त) कम हो जाता है। इसे ‘लोन रिस्ट्रक्चरींग’ कहा जाता है। लोन रिस्ट्रक्चरींग आवेदन, ऋण (loan) में संशोधन का अनुरोध करने का एक औपचारिक तरीका है।

loan-emi-maaf-karne-ke-liye-bank-ko-application
Application to reduce the installment

 

शिक्षा ऋण की किश्त कम करने के लिए एप्लीकेशन (Application to reduce the installment of education loan)

 सेवा में,

शाखा प्रबंधक,

SBI बैंक, (संबंधित बैंक का नाम लिखें)

इंदौर, मध्य प्रदेश ( संबंधित बैंक का पूरा पता लिखे)

विषय: शिक्षा ऋण की किश्त कम करने के संबंध में।

महोदय,

मुझे आपको यह बताते हुए खेद है, कि मैं अभी अपने लोन का मासिक किश्त का पूरा भुगतान करने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मैं वित्तीय संकट का सामना कर रहा हूं।

मेरे पिता अभी अस्पताल से घर लौटे है और वे उपचार के बाद की प्रक्रिया में हैं। मेरे लिए चिकित्सा, दवाई आदि के साथ अन्य खर्चों को वहन करना बहुत मुश्किल हो रहा है। अतः मैं कम मासिक किस्त भुगतान के लिए अनुरोध कर रहा हूं जब तक कि मैं अपनी मौजूदा स्थिति से उबर नहीं जाऊं।

मेरी मौजूदा मासिक किश्त रु 9,000 के बदले, मैं रु 5,000 मासिक भुगतान करना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को समझते हुए मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे।

मैंने आपके सुलभ संदर्भ के लिए नीचे बैंक खाता विवरण दिया है:

खाता धारक का नाम:  रमेश सिंह

लोन खाता संख्या: XXXXXXXX02 ( अपना लोन खाता संख्या लिखे)

ग्राहक आईडी: XXXX11

दिनांक:

धन्यवाद।

आपका विश्वासी,

(हस्ताक्षर)

मनोज सिंह

पिता: अमर प्रताप सिंह,

मोबाइल: (अपना मोबाइल नम्बर लिखे)

पता: (अपना पता लिखे)

नोटदोस्तों यह एक उदाहरण आवेदन पत्र का नमूना हैं, इसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार बदल सकते हैं।

यह भी पढ़े:

दोस्तों हमें पूर्ण विश्वास है कि, इस आवेदन पत्र को पढ़ने के बाद आपकी लोन की ईएमआई (किश्तकम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र, कैसे लिखे की समस्या दूर हो चुकी होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status