हिंदी लोक

कोरोना वायरस पर चुटकुले । Jokes on corona virus

कोरोना वायरस पर चुटकुले । Jokes on corona virus

2020 में वधुओं की अपेक्षाओं में भारी बदलाव

लड़का भारत में जॉब करने वाला हो,चीन,इटली,अमेरिका, दुबई,रूस जैसे फालतू देशों में जॉब करने वाला न हो।

भारत में भी दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, पूना,जयपुर जैसे महानगरों का न हो।

खरगोन, बड़वानी, मनावर, खंडवा, भीकनगांव, कसरावद झिरन्या में जॉब करता हो एवं किसानी करने वाले लड़कों को विशेष प्राथमिकता रहेगी।

इसे भी पढ़े : बाल सभा पर बोलने के लिए चुटकुले

माना चाइना वालों की आंखें कम खुलती है
मगर उन्होंने पूरी दुनिया की आंखें खोल दी है।
जिन लोगों के फोन में खांसी की आवाज़ आ रही है,वो चार्जिंग वाले छेद मे 2 ढक्कन Torex cough syrup डाल दें ,खांसी बंद हो जायेगी।
(कृपया Thank U कह के शर्मिन्दा ना करें )
खांसी की जांच करवाने पहुंचा बंदा डाक्टर के मुंह पर खांसकर ये कहकर भाग गया…
डाक्टर साहब, अपनी जांच करवा लेना। आप ठीक तो मैं भी ठीक…
आफिस बंद…,कॉलेज बंद…,मौसम ठंडा…,सब लोग घरों में… देखना ये कोरोना जितने मारेगा उससे ज्यादा पैदा करवाएगा।
एक बार इना कोरोना वायरस को किस्सो खतम हुई जाय फिर अपण मालवा वाला चीन चलांगा। वां जई के इन चिनका हुण खे सादो भोजन, दाल बाफला, खीर पूड़ी, भजा, समोसा, कचोरी, पोहा वगेरा वगेरा.. बणाना ने खाणो सिकावांगा। सूगला होन कय बी अटरम सटरम खई ले न दुनिया भर के परेसान करे।
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नही हैं। केवल आपको कुछ सावधानियां बरतनी हैं।
जैसे :
सबसे ज्यादा नोट/रुपए ही है जो पूरे दिन में न जाने कितनों के संपर्क में आते हैं। अतः पहले ग्लव्स पहनें। फिर नोट/रुपए गिनकर एक एयर टाइट पॉलीथिन में बन्द करें। उसके बाद मुझे मेरे नंबर पर फोन करें। मैं उन्हें आपसे ले लूंगा।
ये मैं केवल समाज कल्याण हेतु कर रहा हूं। अतः इसे स्वार्थ की भावना से न देखा जाए।


नंबर डायल करते ही खांसी की आवाज सुनकर मालवा के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने फोन पतिदेव को पकड़ाना शुरू कर दिया है, ल्यो तम बात करो,फोन ‘जेठ’ जी ने उठायो है।


अल्कोहल का प्रयोग लिमिट में करें …..
कोरोना मारना है डायनासोर नहीं !!!!


बीवी की
शॉपिंग बंद
मॉल जाना बंद
फ़िल्म की फरमाइश बंद
– आउटिंग की फरमाइश बंद
– बाहर खाना बंद
और सबसे बड़ी बात की मुंह पर मास्क का ताला लगाए फिरने से
दिन भर की चिक चिक बंद।
वाह रे कोरोना तुम भी क्या कमाल की चीज हो,
तुमने वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे ना कर सके।


करीना और कोरोना में क्या अंतर है
सैफ करीना की चपेट में है और कोरोना की चपेट में कोई सेफ नहीं है।


कृपया सभी अपनी अपनी कामवाली को गिलोय और तुलसी ख़रीद कर दे दे वरना अगर इनको कुछ हो गया तो हम करोना वायरस से नहीं काम कर कर के मर जाएंगे।
महिला हित में जारी
जो वायरस सरकारी कर्मचरियों के लिए छुट्टी घोषित नहीं करवा सकता… वो हमारे किसी काम का नहीं।
मैं ऐसे कमज़ोर वायरस की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं…

इसे भी पढ़े : फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प ग्रुप

Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status