
दिल्ली: मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 43 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया.
मैच के बाद सूर्यकुमार ने पुरस्कार जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक भावुक कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि भले ही उन्होंने सीजन के दौरान कई व्यक्तिगत पुरस्कार जीते हों, लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रॉफी उनसे अब तक दूर रही थी, और इस बात की याद उनकी पत्नी ने उन्हें मैच से ठीक पहले दिलाई थी.
उन्होंने कहा, “अब तक 13 मैच हो चुके हैं और मेरी पत्नी ने आज सुबह एक प्यारी बात कही. उसने कहा कि मैंने सारे अवॉर्ड्स तो ले लिए, लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नहीं मिला. यह ट्रॉफी मेरे लिए खास है और मैं इसे अपनी पत्नी को समर्पित करता हूं. वह ऐसे पलों का बेसब्री से इंतज़ार करती है और जब मैं घर लौटता हूं, तो हम इसे साथ में सेलिब्रेट करते हैं.”
मुश्किल परिस्थितियों में खेली गई उनकी यह पारी 7 चौकों और 6 छक्कों से सजी थी, जिसने टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ 55 और नमन धीऱ के साथ मात्र 21 गेंदों में 57 रनों की दो अहम साझेदारियां कीं, जिससे टीम को मजबूती मिली.
सूर्यकुमार ने मैच की रणनीति पर बोलते हुए कहा, “ऐसे हालात में किसी एक बल्लेबाज़ का टिके रहना जरूरी था. हमें मालूम था कि एक बड़ा ओवर आएगा, जिसमें 15-20 रन बन सकते हैं. नमन जिस तरह की ऊर्जा लेकर मैदान पर उतरे, उसने टीम को काफी लाभ पहुंचाया. अब हमारे पास अगले मुकाबले से पहले तैयारी के लिए पांच दिन हैं.”
मुंबई की इस जीत ने जहां उसे प्लेऑफ का टिकट दिलाया, वहीं दिल्ली की टीम के लिए टूर्नामेंट की राह यहीं समाप्त हो गई. मुंबई इंडियंस ने अंतिम दो ओवरों में 48 रन जोड़कर दिल्ली के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा और फिर उन्हें 18.2 ओवर में 121 रनों पर समेट दिया.
Related News