
RCB vs KKR Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले आज से खेले जाएंगे। आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले से बचे हुए मैचों की शुरुआत होगी। आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है और वो अपने इसी मोमेंटम को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। टीम अगर एक और जीत हासिल कर लेती है तो फिर पूरी तरह से प्लेऑफ में चले जाएंगे। वहीं केकेआर को अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर मैच में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और इस दौरान 8 में जीत दर्ज करते हुए 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा रखा है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 12 मैचों में 11 अंक हैं। आईपीएल 2025 का पहला मैच में भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उम्दा प्रदर्शन किया था और कोलकाता को ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया था। ऐसे में केकेआर की नजर आरसीबी को उसके घर पर हराकर बदला लेने की होगी।
अब ज्यादातर टीमों की प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईपीएल के दोबारा शुरु होने के बाद कई फेरबदल टीमों में हुए हैं। कुछ विदेशी खिलाड़ी चले गए हैं और कुछ नए विदेशी खिलाड़ी आए हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में भी उसका असर देखने को मिल सकता है। हालांकि केकेआर और आरसीबी के ऊपर इसका ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि उनके लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी खेलने के लिए मौजूद हैं।
दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन वैसा ही रह सकता है जो पहले था। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी खेल सकते हैं।
IPL 2025 में आरसीबी और केकेआर के मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन – विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल/मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिक सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा।केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन – रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
Why did you not like this content?
Cancel
Submit
Was this article helpful?
Thank You for feedback
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
About the author
” data-lazy=”
alt=”सावन गुप्ता” height=”72″ width=”72″>
सावन गुप्ता
I have keen interest in Sports. I Like Cricket, Football, Hockey, Badminton, Kabaddi Most. Fan of LSG In IPL and UP Yoddhas in PKL. Favourite player PV Sindhu. I have started my journey in Sports Journalism with Sportskeeda in 2017 and since then i am working for them.
Know More
Quick Links
More from Sportskeeda
Edited by सावन गुप्ता