
दिल्ली: वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया. उन्होंने फ्रेंचाइज़ी के लिए 100 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बनकर खास उपलब्धि अपने नाम की. यह ऐतिहासिक क्षण आईपीएल 2025 के मैच नंबर 64 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आया.
मिचेल मार्श और एडेन मार्क्रम की 91 रनों की धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी के बाद जब पूरन क्रीज पर आए, तो उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर साफ कर दिया कि आज तूफान आने वाला है. यह 15वें ओवर की चौथी गेंद थी, जिसे आर साई किशोर ने फेंका और पूरन ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से गेंद को स्टैंड्स में भेजते हुए अपना 100वां छक्का पूरा किया.
29 वर्षीय त्रिनिदाद के बल्लेबाज़ यहीं नहीं रुके. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे. 2023 में एलएसजी से जुड़ने के बाद से ही पूरण टीम के संकटमोचक रहे हैं. यह उनकी आईपीएल में 14वीं फिफ्टी थी, जिसे उन्होंने केवल 23 गेंदों में पूरा किया. इसके साथ ही वह एलएसजी की ओर से एक सीज़न में 500+ रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और मिचेल मार्श ने किया था.
गौरतलब है कि इस सीजन में पूरन ने अब तक 40 छक्के लगा दिए हैं. इसके अलावा, उनके नाम अब आईपीएल में 167 छक्के और 2,280 रन हैं.
आईपीएल में एलएसजी के लिए सर्वाधिक छक्के:
निकोलस पूरन – 100*मार्कस स्टोइनिस – 56केएल राहुल – 53क्विंटन डी कॉक – 40आयुष बडोनी – 38
Related News