
दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. अब चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
पंत ने किया टीम प्रदर्शन का विश्लेषण
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सीजन के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारा यह सीजन बहुत अच्छा हो सकता था, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.”
उनका कहना था कि टीम में चोटों और खामियों के बावजूद सभी खिलाड़ियों ने एकजुट होकर खेलने की कोशिश की. हालांकि, इन समस्याओं का हल निकालना आसान नहीं था.
नीलामी की रणनीति पर भी रखी राय
पंत ने यह भी कहा कि अगर टीम की गेंदबाज़ी वैसी ही होती जैसी उन्होंने नीलामी में सोच रखी थी, तो शायद नतीजे कुछ और होते. उन्होंने कहा, “क्रिकेट में हमेशा सब कुछ आपके अनुसार नहीं होता, कभी-कभी किस्मत भी बड़ी भूमिका निभाती है.”
सकारात्मक पहलुओं पर दिया ज़ोर
कप्तान ने सीजन के सकारात्मक पक्षों पर ज़ोर देते हुए कहा कि बल्लेबाज़ी लाइनअप मज़बूत है और यही टीम की सबसे बड़ी ताकत रही है. गेंदबाज़ों ने भी कई मौकों पर अच्छी लाइन-लेंथ में गेंदबाज़ी की, लेकिन उनका प्रदर्शन अस्थिर रहा.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
कुछ रन कम पड़ गए थे
एक मैच के संदर्भ में पंत ने बताया कि “हम जानते थे कि हम इस मुकाबले में 10 रन पीछे रह गए क्योंकि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल थी.” टीम ने कई बार मैच का रुख अपनी ओर किया लेकिन उस लय को बरकरार नहीं रख पाई.
सीजन की दूसरी छमाही में आई गिरावट
सीजन की पहली छमाही में लखनऊ ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, टीम अन्य प्रतियोगी टीमों से पीछे होती गई. पंत ने माना कि आगे के मुकाबलों में वापसी करना कठिन होता गया.
राठी बने उभरता हुआ सितारा
ऋषभ पंत ने गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “राठी का यह पहला सीजन था, और जिस तरह उसने गेंदबाज़ी की, वह हमारे लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट रहा है.”
Related News