
दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बदलाव करना पड़ा. उन्होंने सीज़न खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा, लेकिन उसकी भाषा को लेकर फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शायद वो टीम छोड़ने वाले हैं.
यशस्वी की पहली पोस्ट से हुई गलतफहमी
20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार जीत के बावजूद राजस्थान की प्लेऑफ में जगह नहीं बन पाई. इसके बाद यशस्वी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “थैंक यू राजस्थान रॉयल्स फॉर एवरीथिंग. जो उम्मीद की थी वैसा नहीं रहा, लेकिन इस सफर के लिए आभारी हूं. अब अगली चुनौती और जो भी भविष्य लाए.”
यही लाइनें फैंस को थोड़ा इशारा देती लगीं कि शायद यशस्वी टीम बदल सकते हैं, खासकर जब उन्होंने “सफर के लिए आभारी हूं” और “अगली चुनौती” जैसी बातें कहीं.
पोस्ट में किया गया बदलाव
कुछ ही समय बाद यशस्वी ने अपनी पोस्ट को एडिट किया. उन्होंने “सफर के लिए आभारी हूं” को बदलकर “हमारे सफर के लिए आभार जारी रहेगा” लिखा और “अगली चुनौती” के साथ भारतीय तिरंगे का इमोजी जोड़ दिया, जिससे साफ हुआ कि वो टीम इंडिया की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ की बात कर रहे हैं, न कि किसी फ्रेंचाइज़ी बदलाव की.
Don’t worry RR Fans – Yashasvi Jaiswal edited his caption to stop the Fake Narratives: 1) “From grateful for the journey” to “Continue to be grateful for our journey together”.2) Added 🇮🇳 flag after “on to the next challenge” to show his next assignment. pic.twitter.com/mKXOqUhCeI— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2025
राजस्थान के लिए सबसे सफल बल्लेबाज़
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
इस सीज़न में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने 14 मैचों में 559 रन बनाए, जो टीम के अगले सबसे अच्छे बल्लेबाज़ से लगभग 200 रन ज़्यादा हैं. हालांकि, टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा और वे केवल 8 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए.
कप्तानी को लेकर भी उठा सवाल
कुछ क्रिकेट फैंस और जानकारों ने ये भी सवाल उठाया कि जब संजू सैमसन चोट के कारण बाहर हुए, तो यशस्वी जैसे अनुभवी खिलाड़ी की बजाय रियान पराग को कप्तानी क्यों दी गई. यशस्वी को अब भारत के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले अहम बल्लेबाज़ों में गिना जाता है.
अब इंग्लैंड दौरे पर नजरें
अब यशस्वी का पूरा ध्यान इंग्लैंड दौरे की ओर है, जहां भारत 20 जून से 4 अगस्त के बीच पांच टेस्ट मैच खेलेगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम में यशस्वी की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ गई है.
Related News