IPL 2025: पंजाब किंग्स की जीत के हीरो बने हरप्रीत बरार, पत्नी को समर्पित किया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मुकाबले में रविवार, 18 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर एक अहम जीत दर्ज की. यह मुकाबला जयपुर में खेला गया, जिसमें पंजाब ने 219 रन बनाए और इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया. इस जीत के पीछे सबसे बड़ा योगदान स्पिनर हरप्रीत बरार का रहा, जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके.
पत्नी को समर्पित किया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
मैच के बाद जब हरप्रीत बरार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया तो उन्होंने यह पुरस्कार अपनी पत्नी मोल्ली संधू को समर्पित किया. हाल ही में शादी करने वाले बरार ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है. ये मेरी शादी के बाद पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है और मैं इसे अपनी पत्नी को समर्पित करता हूं.”
चार ओवर में तीन विकेट, सिर्फ 22 रन
29 वर्षीय लेफ्ट-आर्म स्पिनर हरप्रीत ने 4 ओवर में केवल 22 रन देकर 3 अहम विकेट लिए. उन्होंने यशस्वी जायसवाल, वैभव सुर्यवंशी और रियान पराग को आउट किया. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में बेहतरीन नियंत्रण और विविधता दिखाई, खासतौर पर उस पिच पर जहां दोनों टीमों ने मिलकर 428 रन बनाए.
पावरप्ले में तोड़ी राजस्थान की तेज शुरुआत
हरप्रीत ने शुरुआत में ही साहसिक गेंदबाज़ी करते हुए पावरप्ले में राजस्थान के बाएं हाथ के ओपनरों का सामना किया. यशस्वी और वैभव ने पहले 5 ओवरों में 76 रन जोड़ लिए थे, लेकिन हरप्रीत ने पांचवें ओवर में वैभव को आउट कर इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा.
यशस्वी और पराग के विकेट से पलटा मैच
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
इसके बाद नौवें ओवर में उन्होंने अर्धशतक बना चुके यशस्वी को पवेलियन भेजा, जिससे राजस्थान की रन गति धीमी पड़ी. अंत में रियान पराग को आउट कर उन्होंने पंजाब को बड़ी बढ़त दिलाई और राजस्थान की उम्मीदों को झटका दिया.
धीरे-धीरे बनाई टीम में जगह
सीजन की शुरुआत में हरप्रीत को ज्यादा मौके नहीं मिले, क्योंकि टीम ने युजवेंद्र चहल को प्रमुख स्पिनर के रूप में चुना था. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी जगह बनाई और अब तक 5 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं. उनका इकॉनमी रेट भी आठ से नीचे रहा है.
रिकी पोंटिंग और सुनील जोशी से मिली मदद
हरप्रीत ने कोचिंग स्टाफ की भूमिका की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “पोंटिंग सर ने मुझे बहुत मोटिवेट किया है और मेरी कई चीज़ों पर काम कराया है. मुझे पता था कि बल्लेबाज़ मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे, इसलिए मेरी रणनीति सिर्फ इतनी थी कि आसानी से बाउंड्री ना दूं. सुनील जोशी सर के साथ मैं कुछ सालों से काम कर रहा हूं, उन्होंने मुझे सिखाया है कि क्रीज़ का सही इस्तेमाल कैसे करें और बल्लेबाज़ को कैसे पढ़ें.”
पंजाब की प्लेऑफ उम्मीदों को मिली मजबूती
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी मज़बूत हुई हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में टीम ने अपने प्रदर्शन में नया जोश दिखाया है और हर मैच में नए मैच विनर सामने आ रहे हैं.
Related News