
दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बुधवार को एक अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिससे वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए. वहीं, इस जीत के साथ मुंबई की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. दिल्ली की टीम के कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसी ने मैच के बाद टीम की कमजोरियों की ओर इशारा किया और माना कि आखिरी के दो ओवर उनकी टीम पर भारी पड़े.
डुप्लेसी ने कहा, “आज हमने मैदान पर अच्छी क्रिकेट खेली. खिलाड़ियों ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, जिससे गेंदबाजों को मदद मिली. हमारी गेंदबाजी इकाई ने लगभग 17-18 ओवर तक बेहतरीन काम किया, लेकिन आखिरी दो ओवरों में हम पूरी तरह लय से भटक गए. मुंबई ने इन ओवरों में लगभग 50 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया.”
उन्होंने युवा खिलाड़ी रिजवी की तारीफ करते हुए कहा, “रिजवी ने प्रतिभा की कुछ झलक दिखाई, जब आप इतनी ताकतवर टीम के खिलाफ खेलते हैं, तो पूरे समय शीर्ष स्तर का प्रदर्शन जरूरी होता है. दुर्भाग्यवश, हम 17-18 ओवरों तक अच्छे रहे, लेकिन फिर अंत में हमने काफी रन लुटा दिए.”
बल्लेबाजी को लेकर डु प्लेसी ने कहा, “इस तरह की पिच पर अच्छी शुरुआत बेहद जरूरी होती है, लेकिन हमारी बल्लेबाजी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी. यदि पूरे सीजन पर नजर डालें, तो पिछले 6-7 मैचों में हम या तो बल्लेबाजी में कमजोर रहे या फिर गेंदबाजी में. आईपीएल जैसी लीग में अगर आप शीर्ष चार में जगह बनाना चाहते हैं, तो निरंतरता जरूरी है.”
उन्होंने आगे कहा, “मिचेल सेंटनर जैसे गेंदबाज बेहद घातक साबित हो सकते हैं. अक्षर पटेल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध गेंदबाज हैं और (मिचेल) स्टार्क भी शानदार हैं. इस तरह की पिचों पर स्पिनर्स का प्रदर्शन सोने के समान होता है.”
Related News