
दिल्ली: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. इस जीत के साथ मुंबई इस सीज़न में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है. उनसे पहले गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) क्वालीफाई कर चुकी हैं.
मुंबई की जीत में महत्वपूर्ण योगदान तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का रहा, जिन्होंने 4 ओवर में महज़ 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उनके इस शानदार स्पेल की बदौलत दिल्ली की पूरी टीम 121 रन पर सिमट गई. इससे पहले, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चुनौतीपूर्ण पिच पर 180 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.
बुमराह के अलावा मिचेल सैंटनर ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में केवल 11 रन देकर 3 विकेट लिए. बुमराह ने ट्रिस्टन स्टब्स का अहम विकेट लेकर मैच का रुख पलटा, जिसके बाद उन्होंने माधव तिवारी और मुस्ताफिजुर रहमान को भी आउट किया.
इस मैच में तीन विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की. यह उनका आईपीएल में 25वां मौका था, जब उन्होंने एक पारी में तीन या उससे अधिक विकेट लिए. बुमराह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इस सूची में उनसे पीछे युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 22 बार तीन या अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक तीन या अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़:
खिलाड़ीकितनी बार (3 या उससे अधिक विकेट)जसप्रीत बुमराह25युजवेंद्र चहल22लसिथ मलिंगा19रवींद्र जडेजा17अमित मिश्रा17सुनील नरेन17हर्षल पटेल17
Related News