हिंदी लोक
रेडिएशन के रोचक तथ्य । Interesting facts of radiation in Hindi
दोस्तों रेडिएशन चिकित्सा के बारे में तो आप लोगों ने सुना होगा. चलिए रेडिएशन के रोचक तथ्य । Interesting facts of radiation in Hindi के बारे में लेख के जरिए जानते हैं.
- रेडिएशन थेरेपी कैंसर का इलाज करने का ऐसा तरीका है,जिसमें रेडिएशन किरणों (Radiation Rays) के माध्यम से कैंसर के Cells को खत्म किया जाता है.
- रेडिएशन थेरेपी कैंसर के सेल्स को शरीर के दूसरे अंगों में फैलने से रोकती हैं.
- रेडिएशन थेरेपी कैंसर के इलाज के अन्य तरीकों जैसे कीमोथेरेपी को कारगर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
- एक्सर्टनल रेडियोथेरेपी (External Radiotherapy)- एक थेरेपी का सामान्य प्रकार है, जिसमें एक्सर्टनल रेडियोथेरेपी कहा जाता है.
- कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का इलाज कैंसर वाली जगह के आस-पास रेडियोएक्टिव मेटल का इस्तेमाल करके किया जाता है, इस प्रक्रिया को ब्राच्यतेराप्य (Brachytherapy) कहा जाता है.
- रेडिएशन थेरेपी का सेशन 1 हफ्ते से 10 हफ्ते तक 5 दिनों तक होता है.
- रेडिएशन थेरेपी के बाद भूख न लगने की शिकायत करते हैं.
- रेडिएशन थेरेपी के बाद लोगों को सेक्स करने से बचना चाहिए क्योंकि उसके साथी को हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है.
इसे भी पढ़े :
One Comment