हिंदी लोकNews

सबसे बेहतरीन 60+ कड़ी मेहनत पर कोट्स | Hard Work Quotes In Hindi

सबसे बेहतरीन 60+ कड़ी मेहनत पर कोट्स |
Hard Work motivational, Success, woman, Man, Never Fails Quotes,Quotation, Status,Shayari In Hindi

कहते है मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसे उसका मेहनताना मिल जाना चाहिए. किसी भी कार्य की सार्थकता के लिए मेहनत बेहद ही जरूरी है. बिना लगन के किया गया कार्य सफल नहीं होता. इंसान को लाइफ में कभी भी किसी प्रकार का कोई शॉर्ट कट नहीं अपनाना चाहिए, क्याेंकि इस प्रकार किया गया कार्य अधिक समय तक सफलता नहीं देता, लोग कई बार ये सोचकर आगे बढ़ते कि शायद किस्मत उनका साथ देगी. पर यकीन मानिये किस्मत भी उन्ही का साथ देती है जो कड़ी मेहनत करना जानते है. आपके जीवन में किया गया कठिन परिश्रम ही आपको सफलता के चरण तक पहुंचाता है.हम इस लेख में आपके लिए कुछ कड़ी मेहनत से जुड़े कुछ खास प्रेरणादायक कोट्स लाये है जिन्हें आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर या इन्हें पढ़कर अपने जीवन और अपने काम के प्रति उत्साहित हो सकते है, हमारा विश्वास है  ये कड़ी मेहनत पर कोट्स (Hard Work Quotes In Hindi) आपके लिए बेहद ही प्रेरणादायक साबित होंगे.

hard-work-quotes-in-hindi

“दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।”
“आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”

Famous Hard work quotes

कड़ी मेहनत का रंग ही ऐसा आता है,
इतिहास रचना मेहनतियों के लिए बड़ी बात नहीं।
सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है,
मेहनतें जिसकी वफादार होती है।
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता ;
इसमें पसीना , दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है
बदलाव बहुत कठिन काम है

Hard Work Status in Hindi

पहचान के ज़रिये मिला काम बहुत कम समय के लिए ही टिक पाता है,
लेकिन काम से मिली पहचान ज़िन्दगी भर क़ायम रहती है !!
जो लोग आलसी होते हैं,
ऐसे लोगों का कोई भविष्य और वर्तमान नहीं होता है
“सफलता (Success) का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत (Hard Work) करें

“प्रेरणा हर दिन काम करने से ही आती है।”
“यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।”

“सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।”

Work Hard play hard quotes

आलस्य से अधिक घातक तथा नज़दीक शत्रु और कोई नहीं होता है

जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते है की तुम नहीं कर सकते हो

“जो श्रम से लजाता है, वह सदैव परतंत्र रहता है।”

Hardworking status

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

Quotes about success and hard work

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है.
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं..

Kadi Mehnat status for whatsapp

साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।

जहाँ प्रेम हैं, वहां जीवन हैं।

कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है, अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।

जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लेना मेहनत साथ देगी।

Work hard in silence quotes

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नही होते, तो रास्ते बदलिए सिध्दांत नहीं क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नही।

मेहनत इतनी खामोशी से करनी चाहिए, की आपकी सफलता शोर मचा दे।

जब तक जीवन है तब तक सीखते रहो, क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ट शिक्षक है।

Shayari on hard work in hindi

“जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।”

“अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुकोजब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।”

Hard Work motivational quotes

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है; अगर इस दर्द को झेलते

रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे, बड़ी ताकत बन जाएगा..
जो.

व्यक्ति खुद को control

कर सकता है वो जिंदगी में कुछ

भी कर सकता है।
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत

करो आप जहां बैठोगे सिंहासन

वही बन जाएगा
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन, खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे

बेहतर करने का हुनर रखते हो।
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता, दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना

जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।

आपकी आज गवाई हुई नींद ,
आपको कल अच्छे से सोने का

मौका देगी !!

हर सफल लोगों में एक

बात समान होती है, वो हर हाल में बस

अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।

Quotes about working hard to achieve goals

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है, अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।

यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।

टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥
सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है, कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है।

अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अक्सर, ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है॥

hard working woman quotes

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.
आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

Best hard work quotes

कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती हैं

अवसर अक्सर कड़ी मेहनत के भेस में छिपे होते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते

मैंने कड़ी मेहनत की कीमत कड़ी मेहनत कर के जानी

अगर  कड़ी  मेहनत  इतनी  अद्भुत   चीज  होती  तो  निश्चित  रूप  से  अमीर  उसे  अपने  पास  ही  रखते

Keep working hard quotes

याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए,बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।
मेहनत करना आप का काम ।। बाकी सब ऊपर वाले के नाम।

धूप कितनी भी तेज हो , समुन्दर सूखा नही पड़ सकता।

उसी तरह उमीदों का सागर , किसी एक हार से खाली नही हो सकता।

Hard work never Fails Quotes in Hindi

अपनी जुबां से दूसरो को गलत ठहराने की कोशिश से बेहतर है अपनी कोशिशों से खुद को सही साबित किया जाए।
अपने पसीने का आनंद उठाइए क्योंकि कठिन परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं देता, पर उसके बिना कोई चांस ही नहीं है .
ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाभी है

Hard working man quotes

क्यों चिल्लाते हो शिकयतों को खुदा के आगे वो आवाज़ की नहीं कोशिशों को सुनता है।

सपने आराम से सोकर देखे जाते है पर इन्हे पूरा करने के लिए कई रातें बिना सोए मेहनत करनी
पड़ती है।

धीरज रखना वो कड़ी मेहनत है जो आप तब करते हैं जब आप अपने किये हुए कठिन परिश्रम से थक जाते हैं .

योजनाएं केवल अच्छे इरादे हैं जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाये .

माना कि किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत अक्सर चौंका देती है

Hard work beats talent quote

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है..
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए