
दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ ने मिचेल मार्श की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवर में 202 रन ही बना सकी.
गुजरात के खिलाफ मिली इस जीत के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “बहुत खुश हूं. हम हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और कई बार हमने यह साबित भी किया है. हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान ऐसे मौके भी आए, जब हम उन्हें भुना नहीं पाए. यह खेल का हिस्सा है. आज शाहरुख की बल्लेबाजी देखकर यह साफ है कि उनके पास मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है.”
उन्आहोंने आगे कहा, “टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कुछ खिलाड़ियों की चोट को लेकर चिंताएं थीं, लेकिन हमने तय किया था कि इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करेंगे. हमारी बल्लेबाजी इकाई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लकिन फील्डिंग में कुछ खामियां जरूर रहीं. मगर हम बहाने नहीं बना रहे. हम सीख रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं.”
गौरतलब है कि इस जीत के बाद एलएसजी के हौंसले ज़रुर बुलंद हुए होंगे. हालांकि, वे मौजूदा टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं और यह जीत उन्हें अगले सीजन के लिए आत्मविश्वास देगी.
Related News