संस्कृत में नाम और उनके प्रयोग | Fruits, Vegetables, Animals, City, Colors and Birds Name in Sanskrit

फल, सब्जी, जानवर, शहर, रंगों और पक्षियों के संस्कृत में नाम और उनके प्रयोग
Fruits, Vegetables, Animals, City,
Colors and Birds Name in Sanskrit

शून्य काल से हमारे भारत देश में अनेकों भाषाएँ बोली जाती हैं. भिन्न-भिन्न प्रांतों के अनुसार व्यक्ति अपनी क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं. आज भी संस्कृत भाषा विषय के रूप में विद्यार्थियों को पढ़ाई जाती है. संस्कृत भाषा का थोड़ा ज्ञान अवश्य होना चाहिए क्योंकि यह हमारी देवों की भाषा है. यह देववाणी ही हमारी संस्कृति को जीवंत रखती है. आइये जानते हैं कुछ उपयोगी संस्कृत के शब्दों को व उनसे बने वाक्यों को.

fruites-vegetables-animals-city-birds-name-in-sanskrit

संस्कृत में 5 जगह (शहरों) के नाम | 5 City Name in Sanskrit

शहर का नाम हिंदी मेंशहर का नाम संस्कृत मेंवाक्य प्रयोग
प्रयागप्रयागःनगरेषु प्रयागः श्रेष्ठ अस्ति. (शहरों में प्रयाग श्रेष्ठ है.)
हरिद्वारहरिद्वारःहरिद्वारः एकं तीर्थस्थानम् अस्ति. (हरिद्वार एक तीर्थस्थल है.)
पटनापाटलिपुत्रम्पाटलिपुत्रं निकषा आर्यभटस्य वेधशाला आसीत्. (पटना के निकट आर्यभट्ट की नक्षत्रों को जानने की प्रयोगशाला थी.)
कानपुरकर्णपुरम्कर्णपुरे चर्मस्य उद्योगम् भवति. (कानपुर में चमड़े का उद्योग होता है.)
कुरुक्षेत्रकुरुक्षेत्रम्कुरुक्षेत्रम् हरियाणाप्रदेशे स्थिता एकम् सुप्रसिद्धम् तीर्थम् अस्ति. (कुरुक्षेत्र हरियाणा प्रदेश में स्थित एक सुप्रसिद्ध तीर्थ है.)

संस्कृत में 5 फलों के नाम | 5(Five) Fruits Name in Sanskrit

फल का नाम हिंदी मेंफल का नाम संस्कृत मेंवाक्य प्रयोग
सेवसेवम्वानरः वृक्षस्य सेवम् खादति . (बन्दर वृक्ष का सेव खाता है.)
आमआम्रम्वृक्षात आम्रम् पतति. (वृक्ष से आम गिरता है.)
केलाकदलीफलम्गजः कदलीफलम् खादति. (हाथी केला खाता है.)
अनारदाडिमअस्य वृक्षस्य दाडिमानि मधुराणि सन्ति. (इस वृक्ष के अनार मीठे हैं.)
अंगूरद्राक्षा/ मृद्धीकाद्राक्षा अम्ला अस्ति. (अंगूर खट्टा है.)

संस्कृत में 5 सब्जियों के नाम | 5(Five) Vegetables Name In Sanskrit

सब्जी का नाम हिंदी मेंसब्जी का नाम संस्कृत मेंवाक्य प्रयोग
फूल गोभीगोजिह्वागोजिह्वा शाकं स्वादिष्टम् भवति. (फूल गोभी की सब्जी स्वादिष्ट होती है.)
करेलाकारबेल्लम्मोहनः कारबेल्लस्य शाकं खादति. कारबेल्लस्य स्वादः कटुः भवति.
(मोहन करेले की सब्जी खाता है. करेले की सब्जी कडुआ होती है.)
नींबूनिम्बुकम्निम्बुकस्य स्वादः अम्लीयम् अस्ति. (नींबू का स्वाद खट्टा है.)
आलूआलुकःअद्य आलूकस्य शाकं निर्मितवती. (आज आलू की सब्जी बनाई है.)
परवलपटोलःएकवारं पटोलः शाकं खाद, इयं स्वादिष्टम् भवति. (एकबार परवल की सब्जी खाओ, यह स्वादिष्ट होती है.)

संस्कृत में 5 पशुओं के नाम | 5(Five) Animals Name in Sanskrit

पशु का नाम हिंदी मेंपशु का नाम संस्कृत मेंवाक्य प्रयोग
गायधेनुः/गौःगौः महान उपकारी पशुः अस्ति. (गाय महान उपकारी पशु है.)
बकरीअजाअजा तृणचारी पशुः अस्ति. (बकरी चारा चरने वाली पशु होती है.)
कुत्ताकुक्कुरः/श्वानःकुक्कुरः बुक्कति. (कुत्ता भौंकता है.)
बन्दरवानरःवानरस्य मित्रं मकरः आसीत्. (बन्दर का मित्र मगरमच्छ था.)
शेरसिंहवने एकः सिंहः निवसति. (वन में एक शेर रहता है.)

संस्कृत में 5 पक्षियों के नाम | 5 Birds Name in Sanskrit

पक्षी का नाम हिंदी मेंपक्षी का नाम संस्कृत मेंवाक्य प्रयोग
कबूतरकपोतश्वेत कपोतः बहु सुन्दरः अस्ति. (सफ़ेद कबूतर बहुत सुन्दर है.)
कौआकाकःकाकः जलार्थं अभ्रमत. (कौआ जल की तलाश में भटक रहा था.)
मयूरमयूरःमयूरः सर्वेषु पक्षिषु सुन्दरतमः अस्ति. (मोर सभी पक्षियों में सुन्दर है.)
उल्लूउलूकःलक्ष्म्याः वाहनम् उलूकः अस्ति. (लक्ष्मी का वाहन उल्लू है.)
गौरेयाचटकाःवृक्षे चटका: कूजन्ति. (वृक्ष पर गौरैया कूकती है.)

Rango Ke Naam Sanskrit Me (Colors Name In Sanskrit )

Colors Name In Englishहिंदी में रंगो के नामसंस्कृत में रंगो के नाम
Redलाललोहित रक्तवर्ण रुधिर
Blueनीलानील
Navy blueगहरा नीलानाविकनीलः
Dark blueगहरा नीलानीला
Greenहराहरित पलाश
Whiteसफेदशुक्ल श्वेत
Brownभूराश्याव कपिश
Pinkगुलाबीपाटल
Greyधूसरधूसर
Bronzeपीतलकांस्य
Purpleबैंगनीशोण
Blackकालाश्याम कृष्ण
Coffeeकॉफ़ीकाफी
Copperतांबाताम्रक
Goldसोनासुवर्ण
Yellowपीलापीत
Silverचांदीरजत
Snowहिमपातहिमः
Orangeसंतरानारन्ग अरुणः
Crimsonगहरा लालशोणः

इसे भी पढ़े :