फल, सब्जी, जानवर, शहर, रंगों और पक्षियों के संस्कृत में नाम और उनके प्रयोग
Fruits, Vegetables, Animals, City, Colors and Birds Name in Sanskrit
शून्य काल से हमारे भारत देश में अनेकों भाषाएँ बोली जाती हैं. भिन्न-भिन्न प्रांतों के अनुसार व्यक्ति अपनी क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं. आज भी संस्कृत भाषा विषय के रूप में विद्यार्थियों को पढ़ाई जाती है. संस्कृत भाषा का थोड़ा ज्ञान अवश्य होना चाहिए क्योंकि यह हमारी देवों की भाषा है. यह देववाणी ही हमारी संस्कृति को जीवंत रखती है. आइये जानते हैं कुछ उपयोगी संस्कृत के शब्दों को व उनसे बने वाक्यों को.
दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।