
राजा गजपति धन, संपत्ति, विशाल राज्य तथा अनेक प्राकृतिक साधनों के कारण बहुत सुखी था। उसकी रुचि संत-महात्माओं में भी थी। वह स्वभाव से बहुत दयावान भी था। लेकिन इतनी सारी अच्छाइयों के बावजूद वह अहंकार में जी रहा था। उसकी अपने वैभव का प्रदर्शन करने, बड़ी-बड़ी डींगें हांकने की बुरी आदत के कारण संतों को बुरा भी लगता। एक संत जो पहुँचे हुए थे, राजा गजपति पर विशेष कृपा तो किया करते किंतु उन्हें भी राजा के इस दुर्गुण का सदा दुख बना रहता।इस बार जब राजा उनसे मिलने गए तो कुशल-क्षेम के बाद उन पहुँचे हुए संत ने प्रश्न किया- “राजन! मान लो आप किसी घने वन में अकेले फंस जाएं और आप प्यास से छटपटाने लगें, पानी ढूंढने पर भी न मिले तो अचानक एक निर्धन सा व्यक्ति अपने हाथ में एक लोटा पानी लेकर आ जाए और आप से कहे कि पानी केवल इस शर्त पर दूँगा कि आप बदले में मुझे अपना पूरा राज्य देने का वचन दें। बताएं ऐसे में आप क्या करेंगे?’‘महात्माजी! प्राण हैं तो सब कुछ है। मैं जान बचाने के लिए राज्य भी दे डालूंगा। पानी पीकर बच तो सकूंगा। ऐसे में निर्धन कंगाल रहकर भी जीने में कोई बुराई नहीं।’ राजा गजपति का उत्तर था।“राजन! इसीलिए मैं चाहूँगा कि तुम अपने विस्तृत राज्य तथा अपार संपत्ति पर अहंकार करना छोड़ दो।” संत ने कहा।ये कहानी ‘ अनमोल प्रेरक प्रसंग’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं–Anmol Prerak Prasang(अनमोल प्रेरक प्रसंग) Related