
दिल्ली: मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से हराते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना खत्म हो गया. इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए थे, जिसमें आखिरी दो ओवरों में 48 रन जोड़े गए थे. दिल्ली 121 रन ही बना सकी और मैच हार गई. अब मुंबई, गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है.
पहली पारी का खेल
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत धीमी रही और पहले 10 ओवरों में बड़े शॉट्स कम ही देखने को मिले. रोहित शर्मा (5 रन) जल्दी आउट हो गए और रयान रिकेलटन (25 रन) ने थोड़ी देर टिककर खेलने की कोशिश की, लेकिन रन गति तेज़ नहीं हो सकी. मध्यक्रम में विल जैक्स (21 रन) और तिलक वर्मा (27 रन) ने कुछ योगदान दिया, लेकिन विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे.
हालांकि, सूर्या का अलग ही मूड था. सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में नाबाद 73 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. अंतिम ओवरों में नमन धीर (24 रन, 8 गेंद) ने उनका साथ निभाया और मिलकर आखिरी दो ओवरों — 19वें और 20वें — में कुल 48 रन जोड़ दिए. यही दो ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुए और मुंबई का स्कोर 180/5 तक पहुंच गया.
दिल्ली की गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों ने शुरुआत में कसी हुई गेंदबाज़ी की. मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 अहम विकेट लिए, जबकि चमीरा ने भी 1 विकेट चटकाया. मुस्ताफिजुर रहमान और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली, लेकिन अंत के ओवरों में गेंदबाज़ी बिखरती नजर आई.
19वें और 20वें ओवर में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने ताबड़तोड़ रन बनाकर दिल्ली के गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. विप्राज निगम और कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाज़ी की, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल सके.
दूसरी पारी का खेल
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
दिल्ली कैपिटल्स को 181 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी शुरुआत काफी खराब रही. 27 रन तक आते-आते दिल्ली के 3 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए महज 11 रन बनाए, जबकि फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल ने छह-छह रन ही जोड़े.
इसके बाद, विपराज निगम और समीर रिजवी की साझेदारी थोड़ी देर के लिए स्थिर हुई, लेकिन विपराज 20 रन बनाकर आउट हो गए. 65 रन तक आते-आते दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे फिनिशर्स भी इस मैच में खास योगदान नहीं दे पाए. समीर रिजवी एक छोर पर टिके रहे और दबाव के बावजूद 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके.
दिल्ली ने एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद अगले 18 रनों के भीतर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. दिल्ली का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उसके 11 में से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
मुंबई की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के लिए मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. सैंटनर ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि बुमराह ने 3.2 ओवर में महज 12 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (Playing XI)मुंबई इंडियंस (Playing XI)फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)रयान रिकेलटन (विकेटकीपर)अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)रोहित शर्मासमीर रिज़वीविल जैक्सआशुतोष शर्मासूर्यकुमार यादवट्रिस्टन स्टब्सतिलक वर्मादुश्मंथा चमीराहार्दिक पांड्या (कप्तान)विप्रज निगमनामन धीरमाधव तिवारीमिचेल सैंटनरकुलदीप यादवदीपक चाहरमुस्ताफिजुर रहमानट्रेंट बोल्टमुकेश कुमारजसप्रीत बुमराह
खबर अपडेट की जा रही है.
Related News