धर्म

Happy Sawan 2023 | सावन माह की शुभकामनाएं, इमेजेस, कोट्स, स्टेटस, वॉलपेपर्स Sawan Quotes, Shayari, Wallpapers, Wishes in Hindi

Happy Sawan 2023 Hindi Quotes, Shayari, Wishes : सावन सोमवार, जिसे हिंदू धर्म में श्रावण सोमवार के नाम से भी जाना जाता है, यह माह हिंदू धर्म के लिए बहुत ही पवित्र समझा जाता है।  सावन 2023 मंगलवार, 4 जुलाई को शुरू हो चुका है और गुरुवार, 31 अगस्त को समाप्त होगा। अर्थात 2023 में सावन सोमवार जुलाई में 10, 17, 24, 31 को आएगा वहीं अगस्त में  7, 14, 21 और 28 अगस्त को व्रत करना होगा। सावन सोमवार के दौरान, भक्त, विशेष रूप से भगवान शिव के अनुयायी, व्रत करते हैं और आशीर्वाद पाने और अपनी भक्ति व्यक्त करने के लिए विभिन्न धार्मिक प्रथाओं में संलग्न होते हैं। वह शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए जाते हैं और भगवान शिव के लिंग (शिव का एक प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व) पर प्रार्थना, दूध, पानी, बेल के पत्ते और अन्य पारंपरिक प्रसाद अर्पण करते हैं।

इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ Happy Sawan 2023 Hindi Quotes साझा कर रहें है जो आप अपने परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इस लेख में शायराने अंदाज में दें सावन माह की शुभकामनाएं भी मिल जाएगी। वहीं इस लेख में हमने Happy Sawan 2023 wishes in Hindi का पॉइन्ट भी उपलब्ध कराया है जो आपके एक से बढ़कर एक बधाईयां वाले मैसेज मिलेंगें। महादेव के विशेज कोट्स भी इस लेख में आपके लिए उपलब्ध कराया गया हैं। वहीं अगर आप शायरी के शौकीन है तो हमने इस लेख में आपके लिए  Sawan Shayari 2 Lines और Sawan Wishes Hindi Shayari भी जोड़ा हैं। इसके साथ ही इस लेख में हमने आपके लिए Sawan 2023 Wishes Hindi Images पॉइन्ट जोड़ा जिसमें आपको सावन बधाईयां से जुड़ी इमेज्स मिल जाएगी। Sawan Wishes Messages in Hindi भी इस पॉइन्ट में जोड़ा गया हैं।

Happy Sawan 2023 Hindi Quotes | सावन माह की शुभकामनाएं, इमेजेस, कोट्स

happy-sawan-quotes-shayari-wishes-and-status-wallpapers

“महादेव तुमसे एक ही विनती इंसानियत

की लो दिल में जलाए रखना जानवर मुझे

बनना नही सही गलत में फर्क दिखाते रहना !”

“जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,

हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे ।

हर हर महादेव”

तुम ही आदि हो तुम ही अंत हो

तुम पुरातन हो तुम ही अनंत हो मै चरणों

में तेरे सो गया भोलेनाथ में तेरा हो गया ..!”

“जिसके सिर पर हैं चाँद विराजा।

वो हैं उज्जैन वाला महाकाल राजा।”

Also Read: शिवलिंग पर चढ़ा हुआ बेलपत्र खाने से क्या होता है – 5 चमत्कारी फायदे जानिएं

शायराने अंदाज में दें सावन माह की शुभकामनाएं | Happy Sawan 2023 Wishes in Hindi

ॐ नमः शिवाय

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|

तीन लोक नौ खंड में,

महाकाल से बड़ा न कोय..

जय श्री महाकाल

कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं

वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं !

भक्ति में है शक्ति बंधू,

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का आज त्यौहार है

सावन के सोमवार की बधाई

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!

हर हर महादेव

Also Read: नारियल किस दिन तोड़ना चाहिए / पूजा में नारियल कैसे रखना चाहिए / Nariyal Kis Din Todna Chahie

Happy Sawan 2023 Wishes in Hindi | सावन माह की शुभकामनाएं

happy-sawan-quotes-shayari-wishes-and-status-wallpapers

“मैं अपने हर जिक्र में

शिवजी का नाम चाहता हूँ,

हा में उमा पति, शिव से

मिलना चाहता हूँ”

सावन की मीठी सी बरसात हैं सावन से

त्योंहारों की शुरुआत हैं नजारा बेहद कमाल

लगता हैं खुदा की यह कैसी करामात हैं!!!

“भोलेनाथ का इस सृष्टि पर बहुत ही बड़ा उपकार है

मानव कल्याण के लिए महादेव ने किया विष का पान है ..!”

काल का भी उस पर क्या आघात हो

जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो

जय महाकाल !सावन की बधाई !

महादेव के विशेष कोट्स | Mahadev Special Quotes | Happy Sawan Quotes

“जो समय की चाल हैं,

अपने भक्तों की ढाल हैं,

पल में बदल दे सृष्टि को,

वो महाकाल हैं।”

“तुम ही दिव्य ज्ञान हो, तुम ही देवों मे महान हो
कष्टो का तुम निदान हो, तुम ही भोलेनाथ क्षमा प्रधान हो ..!”

 “जिंदगी जब महाकाल पे फिदा हो जाती

हैसारी मुश्किले अपने आप जीवन से जुदा हो

जाती हैं”

“मुझे रंगों का कोई मोह नही, भस्म ही मेरा श्रृंगार है
ना छूने की तुम गलती करना, अब बदन मेरा अंगार है ..!”

Sawan Shayari 2 Lines | सावन 2 लाइन शायरी | Happy Savan Images

happy-sawan-quotes-shayari-wishes-and-status-wallpapers

मंदिर में बड़ी लम्बी-लम्बी कतार हैं देखते

जाओं यह तो सावन के महीने का त्योंहार हैं!!!

“ये गर्मी की मनमोहक राते और क्षिप्रा का घाट ,

इश्क़ उज्जैन और ईस्ट महाकाल”

भक्ति में हैं शक्ति बंधू शक्ति में हैं संसार

त्रिलोक में हैं जिसकी चर्चा उन शिव जी का

आज त्यौहार हैं सावन के सोमवार की बधाई!!!

“महादेव की ऐसी हस्ती है

शमशान की आत्मा भी उनका नाम जप्ती है”

Sawan Wishes Hindi Shayari | सावन माह की शुभकामनाएं, इमेजेस, कोट्स

शिव की महिमा अपरंपार,

शिव करते सबका उद्धार,

उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,

और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें..

ओम नम: शिवाय!

“ना जाने किस भेष में आकर , काम मेरा कर जाता है,”

में जो भी मांगू मेरा महादेव , वो मुझको चुपके से दे जाता है !”

विश्व का कण कण शिव मय हो

अब हर शक्ति का अवतार उठे.

जल थल और अम्बर से फिर

बम बम भोले की जय जयकार उठे.

हैप्पी सावन सोमवार…

“महाकाल तुमसे छुप जाये मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,

तेरी भक्ति ही मेरी पहचान है, वरना मेरी कोई औकात नहीं !”

Sawan 2023 Wishes Hindi Images | सावन माह की शुभकामनाएं, इमेजेस, कोट्स, स्टेटस, वॉलपेपर्स

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,

वंदना इसकी करते हैं सब देवता,

इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,

शक्ति का दान पाते हैं सब,

नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,

अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,

हर हर महादेव शिव शम्भु.

happy-sawan-quotes-shayari-wishes-and-status-wallpapers

शिव की महिमा अपरंपार है

शिव अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं

जो बैठे शिव के चरणों में

भोलेनाथ अपने भक्तों को खूब प्यार देते हैं

सावन की हार्दिक बधाई !

happy-sawan-quotes-shayari-wishes-and-status-wallpapers

मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं

मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ

अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ

मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

“जिनके रोम रोम में शिव है वही विष पिया करते हैं,

जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो शृंगार ही अंगार से किया करते है !”

Sawan Wishes Messages in Hindi | सावन माह की शुभकामनाएं

happy-sawan-quotes-shayari-wishes-and-status-wallpapers

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

हर हर महादेव

शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया..

मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी ना पाया..

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं…

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है

भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है

शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा

शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!

happy-sawan-quotes-shayari-wishes-and-status-wallpapers

नई दिशाएं,

नए रास्ते..

मिल जाते हैं.

यूं ही अक्सर!

लेकिन जब तक

हृदय में न हो आप..

जय भोले नाथ…

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए