News

UP Board Exam 2023 New Pattern : 2023 से नए पैटर्न पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, जानें क्या-क्या बदलेगा

UP Board 10th 12th Exam 2023 Change : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बेहद ही बड़े बदलाव किए है। आगामी 2023 के नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की यूपी बोर्ड की परीक्षा नए पैटर्न पर आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर एक निर्देश जारी किया है। उन्होंने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2023 से नए पैटर्न पर लिए जाने के निर्देश जारी किए हैं। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 2025 तक नया पैटर्न लागू करने की बात कही गई है। यूपी सरकार के एक वक्ता ने मीडिया को बताया है कि, स्कूली शिक्षा (UP Board) में शैक्षणिक, संरचनात्मक और प्रशासनिक सुधार लाने के उद्देश्य से यह बेहद ही अहम बदलाव किए गए हैंं।

UP Board Exam 2023 New Pattern

UP Board Exam 2023 New Pattern : यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 का पैटर्न

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) द्वारा तैयार किए गए नए पैटर्न के अनुसार, यूपी हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम 2023 में एक प्रश्न पत्र बहुविकल्पिय यानी मल्टीपल च्वाईस क्वेशन पर आधारित होगा। इसके जवाब विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर भरने होंगे। वहीं यूपी इंटरमीडिएट एग्जाम में यह समान बदलाव 2025 तक लागू किए जाने की योजना हैं।

UP School Internship Program : लागू होगा नया इंटर्नशिप प्रोग्राम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) में स्कूल स्तर पर इंटर्नशिप प्रोग्राम की भी शुरुआत की जा रही हैं। नई योजना के तहत यूपी बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं में इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के लिए काबिल बनाना हैं।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status