UAN लेबर कार्ड क्या है- UAN श्रमिक कार्ड कैसे बनवाए ? LABOUR UAN E – SHRAM CARD KYA HAI | eShram Card online registration | eShram Card benefits | eShram Card ke fayde | e shram card ke labh
LABOUR UAN CARD, UAN CARD KYA HAI, CSC UAN CARD REGISTRATION, UAN CARD KE FAYDE
दोस्तों यदि आप लोग भी एक श्रमिक, लेबर या मजदूर हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार की ओर एक खुशखबर है. क्योंकि अब जितने भी श्रमिक हैं सभी श्रमिकों का यूएएन कार्ड (UAN CARD) बनाया जाएगा इस कार्ड को आप लोग किसी भी सीएससी सेंटर के माध्यम से बनवा सकते हैं. दोस्तों अब सीएससी के जरिए करीब 43.7 करोड़ श्रमिकों का (CSC UAN eShram CARD) बनाया जाएगा.
UAN कार्ड क्या है ?
CSC UAN ESHRAM CARD KYA HAI
दोस्तों असल में यह एक प्रकार का कार्ड होता है. जिसमें श्रमिक की शिक्षा और रोजगार संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एकत्रित होती है. जैसे- श्रमिक कौन से क्षेत्र में कार्यरत है उसका पूरा डाटा सरकार के पास इस कार्ड पर फीड रहता है. इसका उद्देश्य भविष्य की योजनाओं को सीधे श्रमिकों तक पहुंचाना है. कार्ड के जरिए सरकार के पास श्रमिक का सभी डाटा रहेगा और उसकी डाटा के हिसाब से सरकार स्कीम लागू करेगी.कारण अभी भारत सरकार के पास पूरी तरह से जानकारी नहीं है कि असंगठित क्षेत्र में कौन-कौन मजदूर कार्यरत हैं. CSC ESHRAM UAN CARD बनने के बाद सरकार के पास सभी श्रमिकों का डाटा एकत्रित रहेगा.
कौन कौन बनवा सकते हैं UAN SHRAMIK CARD ?
भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिकों का e – श्रम कार्ड ( UAN CARD ) बनवाने का निर्णय लिया है, यदि आप लोग भी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं, यानी कि आप लोगों का भी लेबर कार्ड बना हुआ है तो आप लोग भी यूएएन ई श्रम कार्ड (UAN SHRAMIK CARD) बनवा सकते हैं.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोग
- छोटे और सीमांत किसान
- बीड़ी बनाने वाले लोग
- एकृषि मजदूरों
- आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर इत्यादि
- शेयर प्रॉपर
- मछुआरों
- पशुपालन में लगे लोग
- लेबलिंग और पैकेजिंग
- भवन और निर्माण श्रमिक
- चमड़े के कार्य
- बुनकरों
- बढ़ई
- नमक का कार्य
- ईट भट्टे और कोयला की खदानों में काम करने वाले श्रमिक
- इस कार्ड से डेटाबेस असंगठित श्रमिकों के लिए और कार्यक्रम बनाने में सरकार को मदद मिलेगी.
- eShram Card श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
- साथ ही प्रवासी श्रमिक कार्य बल को ट्रैक करने और उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
- इस कार्ड के तहत अनपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में प्रमुखों की आवाजाही तथा श्रमिक के व्यवसाय पर नजर रखी जाएगी.
- आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 16 से 59 बर्ष होनी चाहिए.
- असंगठित श्रमिक क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए.
- दोस्तों आपको इस कार्ड को बनवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होगा.
- आपको सभी दस्तावेज को CSC संचालक को दे देना है.
- उसके बाद आप के आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा.
- अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपके फिंगरप्रिंट से भी वेरिफिकेशन हो जाएगा.
- और साथ ही आपकी आंख की पुतली से भी वेरिफिकेशन किया जा सकता है.
- UAN Labour CARD बनाने के लिए सबसे पहले csc VLE डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
- अब यहां पर आपको E-SHRAM सर्च करना होगा जिससे कि श्रम कार्ड की वेबसाइट का लिंक आपके सामने आ जाएगा.
- लाभार्थी का सबसे पहले आधार कार्ड डालकर ओटीपी या बायोमेट्रिक से सत्यापित करना होगा.
- उसके बाद आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें.
- आवासी जानकारी दर्ज करें.
- शैक्षिक योग्यता दर्ज करें.
- व्यवसाय विवरण दर्ज करें.
- स्वघोषणा का पूर्वावलोकन करें और टिक करें.
- अब लाभार्थी का UAN CARD डाउनलोड करके उसे सौंप दें.